Viral Video: घर में घुस आया सांप, पालतू कुत्ते ने 1 वार कर उसे 2 टुकड़ों में तोड़ डाला!
Rottweiler vs Cobra Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक ऐसा वीडियो जिसमें पालतू कुत्ता घर में घुसे विशाल सांप से लोहा लेता हुआ दिखता है. वीडियो में कुत्ता साहसपूर्वक लड़ता है और अंत में सांप को दो टुकड़ों में कर देता है. इस भयानक स्टैंड-ऑफ वीडियो ने यूजर्स को चौंका दिया है.
By Rajeev Kumar | July 15, 2025 1:45 PM
Rottweiler vs Cobra Viral Video: सोचिए अगर आपके घर में अचानक एक खतरनाक सांप घुस आए… तो क्या होगा? डर लगना तो लाजिमी है, लेकिन अगर आपके पास एक वफादार और बहादुर कुत्ता हो, तो आपको कुछ करने की जरूरत ही नहीं! ऐसा ही कुछ देखने को मिला इस वायरल वीडियो में, जो इंस्टाग्राम पर lone_wolf_warrior27 नामक अकाउंट से शेयर किया गया और मिनटों में वायरल हो गया. वीडियो में एक पालतू कुत्ता उस वक्त रक्षक बन जाता है जब एक विशाल सांप चुपचाप घर में घुस आता है.
जैसे ही सांप कमरे में दाखिल होता है, कुत्ता अलर्ट हो जाता है और बिना डरे सांप के सामने खड़ा हो जाता है. दोनों के बीच टेंशन इतनी बढ़ जाती है कि देखते ही देखते खतरनाक भिड़ंत शुरू हो जाती है! (Rottweiler vs Cobra Viral Video) कुत्ता अपने पैने दांतों से सांप पर हमला करता है और जोरदार लड़ाई के बाद सांप जमीन पर ढेर हो जाता है.
Rottweiler vs Cobra Viral Video: क्या है वीडियो में?
वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कुत्ते ने जान की परवाह किये बिना अपने घर की रक्षा की. वीडियो वहीं कट जाता है, जिससे यह साफ नहीं हो पाता कि सांप जिंदा बचा या नहीं, लेकिन डैमेज तो वह हो चुका था! सोशल मीडिया पर इस पर खूब चर्चा हो रही है. कुछ लोग इसे “रियलहीरो” बता रहे हैं, तो कुछ इसे “हिंसात्मक और खतरनाक सीन” कहकर चिंता जता रहे हैं. लेकिन एक बात तय है- इस कुत्ते ने वफादारी और बहादुरी की परिभाषा फिर से लिख दी है!