Salt In Fridge: क्या आपके फ्रिज में नमक है? फायदे जानेंगे, तो बार-बार कहेंगे थैंक्यू

Salt In Fridge: फ्रिज में नमक रखने से नमी, बदबू और बैक्टीरिया से छुटकारा मिलता है, जानिए इस घरेलू उपाय के फायदे और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका

By Rajeev Kumar | August 2, 2025 3:59 PM
an image

Salt In Fridge: स्टोरी हाइलाइट्स

फ्रिज में नमक रखने से नमी और बदबू से छुटकारा मिलता है

बैक्टीरिया और फफूंद से सुरक्षा मिलती है

फ्रिज की कार्यक्षमता और उम्र बढ़ती है.

गर्मियों और माॅनसून के मौसम में फ्रिज की देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है. ऐसे में एक घरेलू उपाय तेजी से लोकप्रिय हो रहा है- फ्रिज में नमक की कटोरी रखना. यह उपाय न केवल आसान है बल्कि बेहद असरदार भी है.

नमक कैसे करता है काम?

नमी सोखता है

नमक एक प्राकृतिक ह्यूमिडिटी एब्जॉर्बर है, जो फ्रिज की अतिरिक्त नमी को सोख लेता है.

बदबू हटाता है

नमक में गंध सोखने की क्षमता होती है, जिससे फ्रिज की दुर्गंध दूर होती है.

बैक्टीरिया से सुरक्षा

नमी कम होने से फफूंद और बैक्टीरिया का विकास रुकता है.

फ्रिज की लाइफ बढ़ाता है

कम नमी और गंध से फ्रिज का सिस्टम बेहतर काम करता है.

बरसात में कितने नंबर पर चलाना चाहिए फ्रिज? खाने पर बर्फ जमने से पहले जान लीजिए सही जवाब

15 साल पुराना फ्रिज कैसे बनाएं नया जैसा? टेक्नीशियन के बताए ये 7 सीक्रेट्स आएंगे काम

कैसे करें इस्तेमाल?

एक खुली कटोरी में 100-150 ग्राम मोटा नमक भरें.

नमक की कटोरी फ्रिज के किसी कोने में रखें, जैसे नीचे के शेल्फ या दरवाजे के खांचे में.

हर 10-15 दिन में नमक बदलें.

एक्स्ट्रा सुझाव

नमक में बेकिंग सोडा मिलाने से दुर्गंध और तेजी से हटती है.

कटोरी में नींबू के सूखे छिलके या कॉफी बीन्स डालने से यह एक प्राकृतिक फ्रेशनर बन जाता है.

बिजली बचाने के चक्कर में बार-बार बंद कर रहे फ्रिज? हो जाइए सावधान वरना झेलना पड़ेगा हजारों का नुकसान

मॉनसून में फ्रिज को रखना है सही-सलामत तो गांठ बांध लें ये 5 बातें, वरना हाय-हाय करते रह जाएंगे आप

Refrigerator Tips: फ्रीजर में बार-बार बनता है बर्फ का पहाड़? इन 5 टिप्स की मदद से करें इसे ठीक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version