पिछले साल लॉन्च हुआ Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra 5G पर Flipkart ने बड़ी कीमत में कटौती और बैंक ऑफर्स के साथ शानदार डील पेश की है. जो ग्राहक अपने पुराने फोन को बदलकर नया Android डिवाइस लेना चाहते हैं और जिनका बजट करीब ₹85,000 है उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है. आमतौर पर Samsung Store पर यह डिवाइस ₹1,19,999 में उपलब्ध रहता है लेकिन अब इसे ₹83,000 से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. आइए जानते है कैसे इस डील का पूरा फायदा आप उठा सकते हैं.
Flipkart पर मिल रही है धांसू डिस्काउंट
अगर आप Samsung Galaxy S24 Ultra 5G खरीदने की सोच रहे हैं तो Flipkart आपको इस फोन पर तगड़ी डिस्काउंट दे रहा है. इसका 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट अब सिर्फ ₹83,588 में उपलब्ध है जो कि इसके सामान्य रिटेल प्राइस से ₹36,411 कम है.
इसके अलावा, अगर ग्राहक Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें ₹4,000 तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है, जिससे कीमत ₹80,000 से भी नीचे आ जाती है. साथ ही खरीदारों के लिए EMI और नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी उपलब्ध है जो उनके बैंक कार्ड पर निर्भर करती है.
यह भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी और ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M36, कीमत जान हो जाएंगे खुश
Flipkart पर ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर इस डिवाइस की कीमत में और भी अधिक कटौती करा सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहकों को उनके पुराने डिवाइस के लिए उचित मूल्य दिया जाएगा. हालांकि, यह कीमत पूरी तरह से ग्राहक के डिवाइस की हालत, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी.
Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स
फोन में 6.8-इंच का AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आता है और इसमें 12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के विकल्प उपलब्ध हैं.
फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. डिवाइस One UI 7 पर काम करता है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy S24 Ultra में 200MP का प्राइमेरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर, और 10MP का टेलीफोटो लेंस 3x ज़ूम के साथ दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.
यह भी पढ़ें: ₹8000 से कम में मिल रहे हैं बेहतरीन 5G स्मार्टफोन्स- Samsung, Redmi और Lava की पेशकश