OnePlus Nord 5 vs Poco F7: एक दाम में ज्यादा धाकड़ कौन? किसे खरीदना है स्मार्ट चॉइस!
Galaxy Z Fold 7 में स्लिम बॉडी और 200MP का मिलेगा कैमरा
Samsung के अपकमिंग फोन्स Galaxy Z Fold 7 के कई सारे डिटेल्स अब तक सामने आ चुके हैं. कई लीक के अनुसार, Samsung Galaxy S25 Ultra की तरह ही इसमें स्लिम बॉडी हो सकती है. फोल्ड रहने पर Galaxy Z Fold 7 में जहां 8.9 mm की थिकनेस मिलेगी तो वहीं खुलने पर फोन की थिकनेस 4.2mm हो सकती है. पहली बार कंपनी अपने फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 7 में बड़ा कवर डिस्प्ले दे सकती है. फिलहाल स्क्रीन साइज को लेकर कोई भी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है. वहीं, Samsung Galaxy Z Fold 7 के बैक पैनल में 200MP का कैमरा सेटअप मिल सकता है. ऐसे में यह पहली बार होगा, जब Samsung अपने फोल्डेबल फोन में यूजर्स को 200MP का कैमरा सेटअप देगा. हालांकि, यह अभी तक कंपनी कि ओर से कंफर्म नहीं किया गया है. इसके अलावा प्रोसेसर कि बात करें तो, कंपनी अपने इस नए फोल्डेबल फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ हाई कैपेसिटी रैम और स्टोरेज दे सकती है. इसकी कीमत भारत में 1,69,990 रुपये हो सकती है.
अपग्रेड्स के साथ आएगा Samsung Galaxy Z Flip 7
Samsung का नया फ्लिप फोन Galaxy Z Flip 7 भी कई अपग्रेड्स के साथ लॉन्च हो सकता है. स्लिम बॉडी के साथ इस मॉडल की भी ऑउटर स्क्रीन बड़ी हो सकती है. बेहतर फ्रेम के साथ-साथ इस मॉडल में Exynos 2500 प्रोसेसर दिया जा सकता है. Galaxy Z Flip 7 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.9 इंच की इनर डिस्प्ले और 4.1 इंच की एक्सटरनल डिस्प्ले हो सकती है.
Samsung की न्यू वॉच हो सकती है लॉन्च
वहीं, आज के इवेंट में Samsung अपने नए स्मार्टफोन्स के अलावा न्यू Galaxy Watches भी लॉन्च कर सकती है. Watch 8 के लॉन्च के साथ-साथ Watch 8 Classic को कंपनी इवेंट में अनवील कर सकती है.
AI Edit Genie फीचर के साथ आ रही Realme 15 सीरीज, विक्की कौशल अब रियलमी का चेहरा