अब फोन नहीं, जेब में होगा टैबलेट! Samsung के नए Tri Fold Phone ने मार्केट में मचाई खलबली, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

Samsung Tri Fold Phone: Samsung एक ऐसा ट्राई फोल्ड फोन लेकर आने वाला है, जिसके खुलते ही यूजर्स को टैबलेट जैसी बड़ी स्क्रीन मिलेगी. यानी एक ही डिवाइस में फोन और टैबलेट दोनों का ही फायदा यूजर्स को मिल सकेगा.

By Shivani Shah | June 10, 2025 12:58 PM
an image

Samsung Tri Fold Phone: अब स्मार्टफोन यूजर्स को एक ही डिवाइस में टैबलेट और स्मार्टफोन का मजा मिलने वाला है. क्योंकि, जल्द ही साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung एक ऐसा फोल्डिंग फोन लेकर आने वाली है, जो एक-दो बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार मुड़ सकेगा. Samsung के इस खास फोल्डिंग फोन को “ट्राई फोल्ड फोन” का नाम दिया गया है. Samsung से पहले इस तरह के फोल्डेबल फोन को Huawei “Mate XT Ultimate” के नाम से पेश कर चुकी है. अब इस कड़ी में Samsung का अगला नाम होने वाला है. Samsung के इस नए “ट्राई फोल्ड फोन” के डिजाइन की काफी चर्चा भी हो रही है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge रिव्यू: प्रीमियम फोन की परफॉरमेंस तो जबरदस्त लेकिन बैटरी कितनी पावरफुल? जानिए यहां 

ये होगी खासियत

Samsung ने अपने “ट्राई फोल्ड फोन” में ड्युअल हिंज डिजाइन देने वाला है. जिससे फोन दो बार फोल्ड हो सकेगा और खोलने पर यह टैबलेट के साइज का हो जाएगा. यानी कि यूजर्स जरूरत पड़ने पर फोन में ही टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक तरह से सैमसंग का ये नया फोन जेब में टैबलेट लेकर चलने जैसा होगा. इस ट्राई फोल्ड फोन को खोलने पर इस का साइज Z शेप में नजर आने वाला है. जिससे Samsung का यह फोल्डिंग फोन बाकी फोल्डिंग फोन से बिल्कुल अलग होगा.

इस महीने हो सकता है लॉन्च

फिलहाल तो साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने अपने नए “ट्राई फोल्ड फोन” की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की तीसरी तिमाही यानी की सितंबर के अंत तक में Samsung का ये नया फोन स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री मार सकता है.

इतनी हो सकती है कीमत

कीमत के मामले में Samsung का यह नया फोन Apple के प्रीमियम फोन की कीमत से भी ऊपर है. रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन की कीमत 2.5 से 3 लाख रुपये हो सकती है. ऐसे में कीमत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन आम यूजर्स से ज्यादा टेक लवर्स और इनोवेशन पसंद करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है. वहीं, इस फोन को साउथ कोरिया में लॉन्च करने के साथ-साथ भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F56 5G vs CMF Phone 2 Pro: 30 हजार से कम बजट में कौन बेहतर? जानें फुल कंपैरिजन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version