AI के दम पर सरकार की साइबर ठगी से जंग, 1.36 करोड़ मोबाइल नंबर कर दिये ब्लॉक

Telecom Fraud Prevention: भारत सरकार ने AI और बिग डेटा एनालिटिक्स की मदद से 1.36 करोड़ फर्जी मोबाइल नंबरों को ब्लॉक किया. ‘संचार साथी’ पोर्टल के जरिये 5 लाख से ज्यादा चोरी हुए फोन भी बरामद किये गए.

By Rajeev Kumar | August 1, 2025 7:41 PM
an image

Sanchar Saathi Portal: भारत सरकार ने देश में बढ़ती साइबर ठगी को रोकने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है. नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने AI और बिग डेटा एनालिटिक्स की मदद से 1.36 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन की पहचान कर उन्हें ब्लॉक कर दिया है.’संचारसाथी’ पोर्टल के जरिये 5 लाख से ज्यादा चोरी हुए फोन भी बरामद किये गए.

इस कार्रवाई में गृह मंत्रालय और दूरसंचार विभाग ने मिलकर कई तकनीकी उपकरणों का प्रयोग किया. इनमें ASTR (AI-Based Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection) जैसे एआई टूल शामिल हैं, जो संदिग्ध सिम कार्ड्स और मल्टीपल फर्जी पहचान वाले कनेक्शनों की पहचान में सहायक साबित हुए.

संचार साथी पोर्टल बना सबसे बड़ा हथियार

संचार साथी पोर्टल की भूमिका भी इस मिशन में अत्यंत अहम रही. इसके माध्यम से आम नागरिक चोरी हुए या गुम मोबाइल फोन की रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्लैटफॉर्म के जरिये 5 लाख से अधिक चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक कर बरामद किया गया है.

टेक्नोलॉजी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फर्जी कनेक्शनों की रोकथाम के लिए नया नियम लागू

सरकार ने नये सख्त KYC नियम लागू किए हैं:

सभी नये मोबाइल नंबरों को जारी करने से पहले बायोमेट्रिक और पते का सत्यापन अनिवार्य

पॉइंट ऑफ सेल को फिजिकल वैरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा

सिम कार्ड की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाई गई है.

AI और साइबर सुरक्षा का भविष्य

सरकार का यह कदम स्पष्ट करता है कि टेक्नोलॉजी ही साइबर अपराध के खिलाफ सबसे शक्तिशाली हथियार है.’डिजिटल इंडिया, सुरक्षित भारत’ के तहत यह पहल अन्य देशों के लिए भी मिसाल बन सकती है.

ट्रंप के टैरिफ वार से महंगा हो जाएगा आईफोन, क्या धरी रह जाएगी ऐपल की रणनीति?

एक और डिजिटल अरेस्ट: डॉक्टर से ठग लिये 19 करोड़, जाल में ऐसे फंस जाते हैं शिकार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version