बारिश में भीगे फोन को चावल में रखना पड़ जाएगा महंगा, जानिए क्या करें और क्या नहीं

Smartphone Care Tips: अक्सर बारिश में फोन भीग जाने के बाद लोग फोन को चावल के डिब्बे में रखने की भूल कर बैठते हैं. जिससे उनका फोन तो सुख जाता है लेकिन फोन को भारी नुकसान भी करा देता है. ऐसे में इस आर्टिकल में जानिए फोन के भीगने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

By Shivani Shah | May 25, 2025 4:12 PM
feature

Smartphone Care Tips: मई के महीने में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. दिन में धूप तो शाम में बारिश. हालांकि, इस बिन मौसम की बारिश ने गर्मी से काफी हद तक राहत भी दिलाई है. कई लोग इस बारिश का मजा मभी ले रहे हैं. लेकिन इस बारिश में गलती से भी आपका स्मार्टफोन भीग जाए तो आपके लिए मजा सजा भी हो सकती है. स्मार्टफोन में पानी जाने से आपका फोन हैंग हो सकता है या फिर काम करना ही बंद कर सकता है. अक्सर ऐसा होने पर लोग हड़बड़ा कर फोन सुखाने की कोशिश में लग जाते हैं. इतना ही नहीं, कई लोग तो फोन को सुखाने के लिए कच्चे चावल के डब्बे में गीले फोन को डाल देते हैं. लेकिन उन्हें नहीं पता कि ऐसा करने से वे अपने फोन को और खराब कर रहे हैं. कई लोग नहीं जानते कि फोन को चावल में रखना सही है भी या नहीं. अगर आप भी ये गलती कर रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़िएगा ताकि आगे से आप भी इस गलती को करने से बच सके.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता AC चलाने का सही तरीका, जान जाएंगे तो नहीं करनी पड़ेगी जेब ढीली

गीले फोन के लिए चावल कितना सही

अक्सर लोग स्मार्टफोन के भीगने के बाद उसे कच्चे चावल में रख देते हैं ताकि फोन जल्दी सुख जाए. क्योंकि, चावल गीले फोन की नमी को तेजी से सोख लेता है और फोन से पानी बाहर निकालने में काफी मदद करता है. वहीं,हर घर में कच्चा चवाल आसानी से मिल भी जाता है. ऐसे में अक्सर लोग फोन के भीगते ही उसे चावल में रख देते हैं.

लेकिन एक्सपर्ट की मानें तो ऐसा करने से आप अपने फोन को और खराब कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि गीले फोन को सुखाने के लिए चावल सही तरीका नहीं है. क्योंकि, कच्चा चावल गीले फोन के अंदर की नमी को पूरी तरह से नहीं सोख पाता. ऐसे में फोन के अंदर के छोटे-छोटे इंटरनल पार्ट्स गीले ही रह जाते हैं. जिस वजह से उनके जल्दी डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है. वहीं,कच्चे चावल में धूल आदि गंदगी रहती है. जिससे चावल के धूल फोन गीला होने के कारण फोन के पार्ट्स में आसानी से घुस जाते हैं. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि फोन को चावल की जगह खुले में रखना ज्यादा कारगार साबित होता है.

फोन गीला हो जाए तो करें ये काम

  • अगर पानी में फोन भीग जाए तो तुरंत फोन का पावर ऑफ कर दें.
  • भीगे हुए फोन में लगे सिम कार्ड और मेमोरी को निकाल दें.
  • भीगे हुए फोन को पोंछने के लिए हमेशा सूती कपड़े का ही इस्तेमाल करें. क्योंकि, सूती कपड़े जल्दी पानी को सोख लेते हैं.
  • अगर आपके घर में सिलिका जेल का पैकेट है, तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सिलिका जेल गीले चीजों को सुखाने में मददगार होते हैं.
  • इसके अलावा फोन को पंखे के सामने रखें. जिससे वह जल्दी सुख सके.

न करें ये काम

  • कभी भी भीगे हुए फोन को ऑन करने की गलती न करें. क्योंकि, इससे फोन में शॉर्ट-सर्किट का खतरा हो सकता है.
  • फोन को सुखाने के लिए कभी भी हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें. इससे फोन के इंटर्नल पार्ट्स डैमेज हो सकते हैं.
  • भीगे हुए फोन को तुरंत चार्जिंग पर लगाने से बचे. वरना पानी और करंट के कॉन्टेक्ट में आने से आपका फोन और चार्जर दोनों ही खराब हो सकते हैं.
  • भीगे हुए फोन को सुखाने के लिए कभी भी उसे झटके नहीं. ऐसा करने से डिवाइस के अंदर घुसा पानी दूसरे पार्ट्स में जा सकता है. जिसके बाद फोन के स्पीकर, चार्जिंग पोर्ट और माइक्रोफोन खराब हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: झुलसाने वाली गर्मी में क्या आपका लैपटॉप हो रहा ओवरहीट? तुरंत कर लें ये काम वरना हो सकता है ब्लास्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version