स्मार्टफोन का हो गया है Storage Full? तो बस कर दें ये सेटिंग ऑन, फिर देखिए कमाल

Smartphone Storage Full: अगर आप भी iPhone में Storage Full होने की दिक्कत से परेशान हैं, तो फिर आज हम आपके लिए एक बढ़िया उपाय लाएं हैं. आज के टाइम में हर वेबसाइट में लॉगिन करने के दौरान कई सारे वेरिफिकेशन कोड्स आते हैं, जिससे फोन का स्टोरेज और भी भर जाता है. ऐसे में आपको बस अपने फोन में एक सेटिंग्स को ऑन करना है, उसके बाद आपके फोन में फालतू मैसेज खुद डिलीट हो जाएंगे.

By Shivani Shah | July 4, 2025 3:19 PM
an image

Smartphone Storage Full: आज के समय में कई लोग iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन अब iPhone हो या स्मार्टफोन स्टोरेज की दिक्कत तो आती ही है. ऐसे में हर कोई Storage Full होने की दिक्कत से परेशान है. आज के टाइम में फोन में सोशल मीडिया ऐप्स से लेकर कई सारे काम के ऐप्स ऐसे होते हैं, जिसे हटा भी नहीं सकते. वहीं, फोटोज-विडीयोज से भी अलग फोन का स्टोरेज भरा रहता है. इसके अलावा फालतू के मैसेज के कारण भी स्टोरेज जल्दी भर जाता है. किसी भी ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन करने जाओ तो सबसे पहले ईमेल या मैसेज में OTP आता है. ऐसे में हर दिन न जाने कितने OTP वेरिफिकेशन वाले मैसेज आते हैं, जो हमारे फोन के स्टोरेज को भर रहे हैं. क्योंकि, इन्हें एक-एक कर डिलीट करना किसी के बस की बात नहीं.

हालांकि, आज हम आपको इस मुसीबत से निजात दिलाने के लिए एक उपाय बताने वाले हैं. जिससे आपके फोन का स्टोरेज तुरंत खाली हो जाएगा. इसके लिए बस आपको अपने फोन में बस एक सेटिंग को ऑन करना होगा. आइए जानते हैं कैसे.

बबलू बंदर बना संत, तो डॉगेश भाई घुमा रहे केदारनाथ; ऐसे वीडियो बनाकर हो जाएंगे मालामाल, जानिए कमाई का फॉर्मूला

ये सेटिंग खाली कर देगा स्टोरेज

iPhone में इस सेटिंग को ऑन करते ही आने वाले वेरिफिकेशन MSG या ईमेल यूज होने के बाद अपने आप खुद से डिलीट हो जाएंगे. आपको एक-एक कर मैसेज या ईमेल डिलीट नहीं करना होगा. सब खुद से डिलीट हो जाएगा. जिससे न तो आपके फोन का स्टोरेज भरेगा और न ही आपको खुद से एक-एक ममैसेज डिलीट करना होगा.

ऐसे करें ऑन

  • इस सेटिंग को ऑन करने के लिए सबसे पहले अपने iPhone के Settings में जाएं.
  • उसके बाद General के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपको Autofill and Passwords पर क्लिक करना होगा.
  • यहां आपको  Delete after use का ऑप्शन मिलेगा, इसे ऑन कर दें.

इसे ऑन करते ही MSG और ईमेल में आयें वेरिफिकेशन कोड इस्तेमाल होने के अब्द खुद से डिलीट हो जाएंगे.

Facebook पेज मोनेटाइज कराने का क्या है तरीका? क्या सिर्फ 1000 फॉलोवर्स से भी हो सकती है कमाई?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version