यह भी पढ़ें: iPhone मालिक जरा ध्यान दो! फोन में ऑन हैं ये Settings? समझो बैटरी हर घंटे बोलेगी – ‘लो मुझे चार्ज करो’
लोकल थर्ड पार्टी चार्जर सेफ है या नहीं?
सबसे पहले जानते हैं कि मार्केट में मिलने वाले लोकल थर्ड पार्टी चार्जर, अडाप्टर और केबल हमारे स्मार्टफोन्स के लिए सेफ है या नहीं. आपने कई बार सुना होगा कि चार्जिंग में लगाने के बाद फोन ब्लास्ट हो गया. इस तरह की घटनाएं ज्यादातर चार्जर की खराब क्वालिटी के कारण होती है. आपको बता दें, स्मार्टफोन कंपनियां बैटरी और चार्जिंग को सुरक्षित और उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट में मोटा खर्च करती है, ताकि यूजर्स को सेफ और बढ़िया क्वालिटी वाले चार्जर मिल सके. ऐसे में सेफ्टी रेटिंग के लिए चार्जर को अलग-अलग सर्टिफिकेशन के लिए भी भेजे जाते हैं. यही कारण है कि कंपनी के असली चार्जर महंगे होते हैं.
वहीं, इसके मुकाबले मार्केट में मिलने वाले थर्ड पार्टी चार्जर को सेफ्टी सर्टिफिकेशन नहीं मिलता. जिस कारण ये सस्ते भी होते हैं और फोन के लिए खतरनाक भी. यानी कि हमारे फोन के लिए इस तरह के लोकल चार्जर बिल्कुल सेफ नहीं है. आपने नोटिस किया होगा कि सस्ते चार्जर फोन चार्ज करने में काफी समय लेते हैं और जल्दी गर्म हो जाते हैं. जिससे हमारा फोन जल्दी खराब हो जाता है.
क्या होते हैं नुकसान?
- फोन स्लो चार्ज होने लगता है.
- ओवरहीटिंग की समस्या होने लगती है, जिससे ब्लास्ट होने का खतरा रहता है.
- फोन की बैटरी जल्दी खराब होने लगती है.
- फोन के स्क्रीन और हार्डवेयर में भी दिक्कत आने लगती है.
- फोन हैंग होने लगता है.
- फुल चार्ज होने के बाद भी चार्ज जल्दी-जल्दी खत्म होने लगता है.
चार्जर खरीदते समय इन बातों का दें ध्यान
अपने स्मार्टफोन को ज्यादा दिनों तक चलाना है तो जिस कंपनी का आप फोन यूज कर रहे हैं हमेशा उसी कंपनी के चार्जर का ही इस्तेमाल करें. अगर आप का चार्जर हो गया है तो कोशिश करें की फोन के कंपनी का ही चार्जर खरीदें. अगर आप को कंपनी का चार्जर नहीं मिल रहा है या फिर महंगा है तो मार्केट से सर्टिफाइड चार्जर ही खरीदें. साथ ही चार्जर खरीदते समय इस बात का ध्यान दें की आपके फोन के लिए कितने वॉट का चार्जर सही है.
यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता iPhone खरीदने का सही समय, जान जाएगा तो कहेगा- अच्छा हुआ तब नहीं खरीदा
यह भी पढ़ें: आपकी ये 5 गलतियां खराब कर देंगी स्मार्टफोन का कैमरा, तीसरी वाली गलती तो पूरा फोन ले डूबेगी
यह भी पढ़ें: सस्ते फोन के लालच में कहीं चोरी हुआ फोन तो नहीं खरीद लाए? बस एक SMS भेज ऐसे करें चेक