बारिश में स्मार्टफोन हो गया पानी-पानी! तो घबराएं नहीं, इन 5 तरीकों से बचाएं अपने महंगे फोन को

Smartphone Tips: बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा डर स्मार्टफोन के भीगने का होता है. क्योंकि, बारिश का पानी फोन में चला जाए तो महंगा फोन मिनटों में खराब हो सकता है. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कि बारिश में फोन भीग जाए तो आपको क्या करना चाहिए.

By Shivani Shah | July 28, 2025 10:37 AM
an image

Smartphone Tips: बारिश का मौसम जितना सुहाना होता है उतना परेशानी भरा भी. कब कहां बारिश हो जाए कोई ठिकाना नहीं. ऐसे में बारिश से बचने के लिए हम अपने साथ रेनकोट या छाता तो रख लेते हैं, लेकिन समस्या हमारे स्मार्टफोन को लेकर हो जाती है. क्योंकि, गलती से भी फोन में बारिश का पानी गया तो फोन का स्वाहा होते देर नहीं लगेगी. इसलिए ज्यादातर लोग बारिश के मौसम में बाहर निकलने से कतराते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो फिर आपको घबराने की कोई बात नहीं. क्योंकि, फोन के भीगने पर तुरंत एक्शन लिया जाए तो आप अपने फोन को खराब होने से बचा सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि फोन के भीगने पर आपको क्या करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: लोकल चार्जर कहीं कर न दें आपका फोन ‘स्वाहा,’ खरीदने से पहले जान लें ये बात, वरना लग जाएगा हजारों का चूना

फोन को तुरंत करें स्विच ऑफ | Smartphone Tips

अगर आपका फोन बारिश में भीग जाए, तो तुरंत अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें. गलती से भी फोन को चला कर देखने की कोशिश न करें कि फोन चल रहा है या नहीं. क्योंकि, अगर फोन के इंटरनल पार्ट्स में पानी चला गया होगा तो आपके फोन चलाने से फोन में शॉर्ट सर्किट हो सकता है. जिससे आपका फोन ज्यादा डैमेज हो जाएगा. जिससे आपका खर्च ज्यादा बढ़ भी जाएगा.

हटाने लायक पार्ट्स निकालें | Smartphone Tips

फोन से हटाने लायक पार्ट्स जैसे कवर, सिम कार्ड, माइक्रो कार्ड और अगर बैटरी रिमूवेबल है तो उसे भी फोन से तुरंत निकाल दें. ऐसा करने से हवा फोन के अंदर अच्छे से जा पाती है. साथ ही शॉर्ट सर्किट का खतरा भी उतना नहीं होता.

फोन को सुखाएं | Smartphone Tips

फोन को सुखाने के लिए सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल करें. अब हल्के हाथों से फोन को पोंछे. लेकिन ध्यान रहे कि इस दौरान फोन को हिलाने से बचें. क्योंकि, इससे पानी फोन के इंटरनल पार्ट्स में जा सकता है. इसके अलावा फोन को जल्दी सुखाने के लिए हेयर ड्रायर या फिर माइक्रोवेव का इस्तेमाल न करें. इससे फोन में शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

चार्जिंग में न लगाएं | Smartphone Tips

फोन को पोंछने के बाद उसे चार्ज पर न लगाएं. फोन को अच्छे से पहले सूखने दें. तुरंत चार्ज पर लगाने से आपके फोन में शॉर्ट सर्किट हो सकता है. इसलिए फोन को तुरंत चार्ज पर लगाने से बचें.

48 से 72 घंटे तक फोन को ऑफ ही छोड़ दें | Smartphone Tips

फोन को कम से कम आप 72 घंटे तक ऑन न करें. न ही फोन को ऑन कर बार-बार चेक करें. ऐसा करने से फोन के डैमेज होने का खतरा बढ़ सकता है.

चावल ट्रिक की जगह अपनाएं सिलिका जेल | Smartphone Tips

अक्सर लोग भीगे फोन को सुखाने के लिए चावल में रख देते हैं. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे आपका फोन और भी जल्दी खराब हो सकता है. इसलिए चावल की जगह आप सिलिका जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक छोटे से पैकेट या फिर बॉक्स में आप अपने फोन के साथ सिलिका पैकेट्स रख दें. अगर सिलिका जेल नहीं है तो आप अपने फोन को खुली जगह में रख दें जहां हवा अच्छी आ रही हो. या फिर पंखे के नीचे भी आप अपने फोन को सुखने के लिए छोड़ सकते हैं.

72 घंटे बाद करें ऑन | Smartphone Tips

48 से 72 घंटे बाद अपने फोन को ऑन करें. अगर फोन ऑन न हो तो उसे चार्ज पर लगाएं. कुछ देर बाद फिर फोन को ऑन करें. अगर ऑन होने के बाद आपको आपके फोन में कुछ बदलाव जैसे स्क्रीन में ग्लीच या फिर स्क्रीन का आना-जाना और आवाज में दिक्कत हो तो तुरंत किसी अच्छे रिपेयर शॉप पर फोन को ले जाएं.

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन में बार-बार दिखनेवाले ऐड्स करते हैं मजा किरकिरा? यह सेटिंग बदल कर दें छुट्टी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version