Special Ops 2 के दीवाने OTT पर मिस न करें AI वाली ये 5 शानदार फिल्में और सीरीज

Special Ops 2 आपको पसंद आई है, तो AI पर आधारित ये 5 जबरदस्त फिल्में और सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए. आइए जानें इनके नाम, इनकी स्टोरीलाइन और किस प्लैटफॉर्म पर ये हैं मौजूद. सबकुछ डिटेल से

By Rajeev Kumar | July 20, 2025 2:18 PM
an image

Special Ops 2: अगर ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में साइबर वॉरफेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एंगल आपके दिल को भाया, तो ओटीटी पर कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं जो मानव और मशीन के रिश्ते, AI की शक्ति और खतरों के साथ-साथ इमोशन्स की परतें बेहतरीन अंदाज में दर्शाती हैं. नीचे दी गई लिस्ट में हमने फिल्मों और सीरीज को उनके रिलीज के वर्ष अनुसार क्रमबद्ध किया है.

हर (Her)

यह फिल्म एक अकेले व्यक्ति की कहानी है जो अपने कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से इमोशनली जुड़ जाता है. यह नाजुक और संवेदनशील फिल्म टेक्नोलॉजी और इंसानी भावनाओं के बीच जटिल रिश्तों को दर्शाती है. इसे Netflix पर देखा जा सकता है.

एक्स माकिना (Ex Machina)

‘एक्स माकिना’ में एक प्रोग्रामर को एक अत्याधुनिक ह्यूमनॉइड रोबोट ‘एवा’ की परीक्षण प्रक्रिया में शामिल किया जाता है. यह फिल्म भावनाओं, लालच और असलियत की परख के बीच उलझे खतरनाक खेल को दर्शाती है. इसे Netflix और PrimeVideo पर देखा जा सकता है.

वेस्टवर्ल्ड (Westworld)

इस वेब सीरीज की कहानी एक फ्यूचरिस्टिक थीम पार्क की है, जहां इंसानों जैसे दिखने वाले रोबोट मौजूद हैं. जब ये रोबोट अपनी पहचान और स्वतंत्रता की तलाश में निकलते हैं, तो दुनिया बदलने लगती है.AI और मानवता के बीच टकराव को बेहद रोमांचक ढंग से दर्शाया गया है. इसे PrimeVideo पर स्ट्रीम किया जा सकता है.

एम3गन (M3GAN)

‘एम3गन’ एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक बच्ची की सुरक्षा के लिए बनायी गई रोबोटिक डॉल जानलेवा रूप ले लेती है. यह फिल्म चेतावनी देती है कि AI पर अत्यधिक निर्भरता कितनी खतरनाक साबित हो सकती है. इसे भारत में JioHotstar पर देखा जा सकता है.

द क्रिएटर (TheCreator)

इस साइंस फिक्शन फिल्म में एक एजेंट को एक खतरनाक AI मशीन को खत्म करने का मिशन दिया जाता है. लेकिन जब उसे पता चलता है कि वह मशीन एक मासूम बच्चा है, तो उसकी सोच ही बदल जाती है. भावना और युद्ध की गहराई को इस फिल्म में सुंदरता से पिरोया गया है. यह फिल्म JioHotstar पर उपलब्ध है.

Jio का जबरदस्त प्लान, 98 दिनों तक भरपूर डेटा और Free JioHotstar, कीमत जान झूम उठेंगे आप

Special Ops Season 2 X Review: हिम्मत सिंह के रूप में के के मेनन की वापसी हिट या फुस्स? एक्स पर फैंस बोले- हर पल दिलचस्प…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version