Startup Mahakumbh: 3-5 अप्रैल तक लगने जा रहा है स्टार्टअप्स का मेला, भारत मंडपम में होगा भव्य आयोजन

Startup Mahakumbh: भारत का सबसे बड़ा स्टार्टअप इवेंट, 3-5 अप्रैल तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होगा. इस इवेंट में 1,000 से अधिक निवेशक, 3,000 प्रदर्शक और वैश्विक नेता शामिल होंगे.

By Ankit Anand | April 1, 2025 3:45 PM
an image

Startup Mahakumbh: भारत सरकार के ‘स्टार्टअप इंडिया @ 2047: अनफोल्डिंग द भारत स्टोरी’ दृष्टिकोण को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए, स्टार्टअप महाकुंभ आयोजन समिति, जो उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा समर्थित है, ने दिल्ली के वाणिज्य भवन में नवाचार और उद्यमिता की एक शाम का आयोजन करने की घोषणा की है.

यह कार्यक्रम 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत करेगा और भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप समागम के दूसरे संस्करण की भव्य शुरुआत की तैयारी करेगा. यह आयोजन भारत के स्टार्टअप क्षेत्र की विशालता और महत्वाकांक्षा को देखने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा. स्टार्टअप महाकुंभ का दूसरा संस्करण 3-5 अप्रैल, 2025 तक भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा.

क्या है Startup Mahakumbh 

स्टार्टअप महाकुंभ भारत के समग्र स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को एक मंच पर लाने के लिए आयोजित एक अनोखा आयोजन है, जिसमें स्टार्टअप्स, निवेशक, इन्क्यूबेटर, एक्सेलेरेटर और उद्योग के नेता शामिल हैं. इस आयोजन का नेतृत्व FICCI, ASSOCHAM, IVCA, NASSCOM और बूटस्ट्रैप एडवाइजरी एंड फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है, और इसमें SIDBI, GEM, ECGC और DPIIT स्टार्टअप इंडिया का समर्थन प्राप्त है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्टार्टअप महाकुंभ का दूसरा संस्करण पहले संस्करण की शानदार सफलता के बाद आयोजित किया जा रहा है. पहले संस्करण ने 48,581 से अधिक व्यापारिक लोगों को आकर्षित किया था, जिन्होंने 1,306 प्रदर्शकों के साथ संवाद किया, जिसमें 26+ राज्यों और 14+ देशों से आए बेहतरीन स्टार्टअप्स, सूनिकॉर्न्स और यूनिकॉर्न्स शामिल थे. इस आयोजन में 300 से अधिक इन्क्यूबेटर और एक्सेलेरेटर भी शामिल हुए थे, और 200+ प्रमुख एंजल निवेशक, वेंचर कैपिटलिस्ट और फैमिली ऑफिसेज ने भाग लिया था.

Startup Mahakumbh: टेक्नोलॉजी के कई सेक्टर होंगे एक मंच पर 

यह आयोजन अत्याधुनिक उद्योगों जैसे कि एआई, डीपटेक और साइबर सुरक्षा, हेल्थटेक और बायोटेक, एग्रीटेक, क्लाइमेट टेक, इनक्यूबेटर्स और एक्सीलरेटर, डी2सी, फिनटेक, गेमिंग और स्पोर्ट्स, बी2बी और प्रिसीजन मैन्युफैक्चरिंग, रक्षा और स्पेस टेक, और मोबिलिटी से संबंधित सेक्टोरल पैविलियन्स को प्रस्तुत करेगा. प्रत्येक पैविलियन में प्रदर्शनी, सम्मेलन सत्र, मास्टरक्लास, पिचिंग अवसर और राउंडटेबल्स का आयोजन किया जाएगा, ताकि भारतीय स्टार्टअप्स को वैश्विक स्तर पर पहचान मिले और सहयोग को बढ़ावा मिले.

यह भी पढे़: न सब्सक्रिप्शन की चर्चा, न पैसे का खर्चा, फ्री में बनाएं Ghibli Style शानदार एनीमे, सोशल मीडिया पर मचाएं धूम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version