6000mAh बैटरी और AI फीचर्स के साथ Tecno Pova 7 5G Series की हुई एंट्री, जानें फीचर्स और कीमत

Tecno Pova 7 5G Series Launched: टेक्नो ने भारत में एक बार फिर बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारतीय बाजारों में अपना नया Tecno Pova 7 सीरीज को उतारा है. इस सीरीज में दो मॉडल्स देखने को मिलते हैं. दोनों फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी और Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट दिया गया है.

By Ankit Anand | July 4, 2025 4:35 PM
an image

Tecno Pova 7 5G Series Launched: बजट स्मार्टफोन की रेस में Tecno ने कमाल कर रखा है. कंपनी ने भारत में अपनी नई Pova 7 5G सीरीज पेश कर दी है. इस सीरीज के तहत हमें दो दमदार स्मार्टफोन देखने को मिलते हैं पहला Tecno Pova 7 5G और दूसरा Tecno Pova 7 Pro 5G. दोनों फोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन्स कम कीमत पर एक यूनिक Delta Light Interface के साथ आते हैं जो डिवाइस को प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देता है.आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स, कीमत और अन्य जानकाररियों के बारे में. 

Tecno Pova 7 5G Series के फीचर्स 

Tecno Pova 7 5G में 6.78-इंच का FHD+ LTPS IPS डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और अधिकतम 900 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है. वहीं, Pova 7 Pro 5G मॉडल में 6.78-इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है.

इन दोनों स्मार्टफोन्स में Delta Light Interface नाम की एक खास सुविधा दी गई है, जिसमें 104 मिनी-एलईडी लाइट्स होती हैं. ये लाइट्स म्यूजिक, नोटिफिकेशन, वॉल्यूम और चार्जिंग के अनुसार जलती हैं. दोनों फोन्स में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate (4nm) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इंटरनल स्टोरेज दोनों ही डिवाइस में अधिकतम 256GB तक है.

Amazon-Flipkart नहीं यहां 12 हजार रुपये सस्ता मिल रहा iPhone 16

सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये दोनों ही डिवाइस Android 15 आधारित HiOS 15 पर चलते हैं. इनमें Ella AI चैटबॉट भी शामिल है, जो हिंदी, मराठी और तमिल जैसी कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Pova 7 5G के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक लाइट सेंसर दिया गया है जबकि फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. Pro वर्जन में पीछे की तरफ 64MP Sony IMX682 सेंसर के साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा है और फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है.

बैटरी के लिहाज से दोनों फोन्स में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. खास बात यह है कि Pova 7 Pro 5G में 30W वायरलेस चार्जिंग का विकल्प यूजर्स को मिलता है.

Tecno Pova 7 5G Series की कीमत और उपलब्धता

Tecno Pova 7 5G सीरीज की कीमत और उपलब्धता की बात करें तो इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 12,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. ये कीमतें सीमित समय के ऑफर के तहत हैं. इस स्मार्टफोन को ग्राहक तीन रंगों Geek Black, Magic Silver और Oasis Green  में खरीद सकते हैं.

Tecno Pova 7 Pro 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन तीन रंगों Dynamic Grey, Geek Black और Neon Cyan में उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री 10 जुलाई 2025 से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.

52000 रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 Ultra, कहीं छूट न जाए आपसे ये शानदार मौका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version