Tecno का नया धमाका! कम कीमत में ले आया 5500mAh बैटरी और 64MP कैमरा वाला फोन
चाइनीज टेक कंपनी Tecno अपने नए मॉडल Tecno Pova Curve 5G को आज ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लॉन्च कर दिया है. इस नए मॉडल में यूजर्स को 64MP कैमरा और 5500mAh की बैटरी मिलेगी. स्टाइलिश लुक वाले इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है.
By Shivani Shah | May 29, 2025 1:32 PM
अगर आप भी 20 हजार रुपये के बजट में नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर आपके लिए Tecno लेकर आया है किफायती दाम में एक दमदार फीचर्स वाला फोन. आज चाइनीज टेक कंपनी Tecno ने अपना नया मॉडल Pova Curve 5G भारत में लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से भी कम है. स्लिम और स्टाइलिश लुक वाले इस फोन में Curved डिस्प्ले दिया गया है. इतना ही नहीं, इस मॉडल के बैक में आपको स्टारशिप एरोडायनामिक्स पर बेस्ड एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन मिलेगा.
Tecno ने अपना नया मॉडल Pova Curve 5G को ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया है. Pova Curve 5G को दो वेरिएंट 6GB+128GB और 8GB+128GB ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. 6GB+128GB की कीमत 15,999 रुपये है और दूसरे वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत 16,999 रुपये है. इस फोन में आपको तीन कलर Geek Black, Magic Silver और Neon Cyan ऑप्शन मिलेंगे. इस फोन की पहली सेल 5 जून को होने वाली है.
Pova Curve 5G के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Pova Curve 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की Full HD+ Curved AMOLED डिस्प्ले है. कैमरा: Pova Curve 5G के बैक पैनल में 64MP का प्राइमरी और फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है. प्रोसेसर: Pova Curve 5G में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड HiOS 15 पर काम करेगा. रैम: Pova Curve 5G में दो वेरिएंट ऑप्शन मिल सकते हैं. जिसमें 6GB+128GB और 8GB+ 128GB का ऑप्शन है. बैटरी: 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ Pova Curve 5G में 5500mAh की बैटरी दी गई है.