₹99 में बिक रहा Aadhaar! खुल्लम-खुल्ला चल रहा खतरनाक धंधा

Telegram Bot Selling Data: अगर आप भी टेलीग्राम प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए ये खबर जरूरी है. खबर आई है कि, टेलीग्राम का बॉट भारतीय यूजर्स का डेटा लीक कर रहा है. वो भी सिर्फ 99 रुपये में. सबसे हैरानी कि बात तो ये है कि यह काम बस वह मोबाइल नंबर से ही कर रहा है. यानी कि मोबाइल नंबर के मिलते ही चंद सेकेंड्स में वह यूजर्स का सारा डिटेल्स निकाल कर दे दे रहा है.

By Shivani Shah | June 27, 2025 2:26 PM
an image

Telegram Bot Selling Data: आजकल डेटा लीक होने की खबरें बढ़ गई हैं. हाल ही में 16 बिलियन पासवर्ड लीक होने की खबर आई थी जिसने सभी यूजर्स को प्राइवेसी को लेकर टेंशन में डाल दिया था. ऐसे में अब टेलीग्राम की इस खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है. पॉप्युलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम को लेकर एक खबर सामने आई है, कि इस प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 100 रुपये में यूजर्स के डेटा को बेचने का काम किया जा रहा है. जी हां, सिर्फ 100 रुपये में इस ऐप का एक बॉट भारतीय यूजर्स के सेंसिटिव पर्सनल डेटा को इच्छुक खरीदारों को बेचने का काम कर रहा है. खरीदार इस बॉट के जरिए यूजर के नाम से लेकर उसका पता, आधार-पैन नंबर, पिता का नाम सहित कई सेंसिटिव जानकारी पता कर सकते हैं. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि ये सारी जानकारी निकालने के लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं की जा रही है. बस आपका मोबाइल नंबर ही काफी है. चलिए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स में.

घर बैठे होना है मलामाल! ये 3 AI Tools से कर सकते हैं लाखों की कमाई, बस करना होगा इतना सा काम

मात्र 99 रुपये में बिक रहा आपका डेटा

Digit की एक रिपोर्ट अनुसार, Telegram बॉट भारतीय यूजर्स के पर्सनल डेटा को सिर्फ 99 रुपये में बेच रहा है. फिलहाल रिपोर्ट में बॉट का नाम नहीं बताया गया है, जिससे कोई इसका गलत इस्तेमाल न कर सके. रिपोर्ट में बताया गया है कि, टेलीग्राम का यह बॉट भारतीय यूजर्स के पर्सनल डेटा जैसे नाम, पता, आधार-पैन नंबर, पिता का नाम, पिता का आधार नंबर लीक कर रहा है. वो भी बस एक मोबाइल नंबर से यह बॉट सारी जानकारी निकाल रहा है. यानी कि अगर आप को किसी के बारे में जानकारी चाहिए तो बस आपको उसका नंबर बॉट को देना होगा. जिसके बाद बॉट आपको बस नंबर से ही यूजर की सारी पर्सनल डिटेल्स दे देगा. हालांकि, बॉट से डेटा निकलवाने से पहले उसका 99 रुपये का प्लान लेना होगा. वहीं, अगर आपको कई सारी जानकारी चाहिए तो फिर आपको बॉट का 4999 रुपये वाला प्लान लेना होगा.

चंद सेकेंडों में लीक हो रही डिटेल

वहीं, Digit की रिपोर्ट में बताया गया है कि, जैसे ही आप बॉट का प्लान लेने के बाद उसमें नंबर दर्ज करते हैं वैसे ही बॉट मझज 2 सेकेंड में आपको उस यूजर के बारे में सारी जानकारी निकाल कर दे देगा. ऐसे में डेटा लीक को लेकर यूजर्स टेंशन में आ गए हैं.

WhatsApp का नया AI इमेज टूल भारत में हुआ रोलआउट, अब चैट में ही बनाएं अनोखी तस्वीरें

YouTube Shorts का नया AI जादू! एक लाइन लिखिए, शॉर्ट वीडियो पाइए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version