HMD से अलग होकर Nokia की नयी शुरुआत, पार्टनरशिप की तलाश तेज, क्या लौटेंगे अच्छे दिन? | The Rise and Fall of Nokia

The Rise and Fall of Nokia: नोकिया ने मोबाइल फोन निर्माताओं को स्मार्टफोन निर्माण के लिए Reddit पर बड़े पार्टनरशिप का इनवाइट दिया है. क्या यह ब्रांड फिर से बाजार में अपनी पहचान बना पाएगा?

By Rajeev Kumar | July 27, 2025 3:28 PM
an image

The Rise and Fall of Nokia: नोकिया (Nokia) के एक सीनियर एग्जीक्यूटिव ने हाल ही में Reddit पर एक पोस्ट के माध्यम से बड़े मोबाइल मैन्युफैक्चरर्स को स्मार्टफोन बनाने के लिए पार्टनरशिप की इनवाइट दी है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब HMD Global के साथ Nokia की 10 साल की लाइसेंसिंग डील 2026 में समाप्त होने वाली है. गौरतलब है कि HMD Global ने 2016 में Microsoft से Nokia की मोबाइल डिवीजन खरीदी थी और तब से Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बाजार में ला रहा है. हालांकि, 2024 से HMD ने अपने खुद के ब्रांड नाम से स्मार्टफोन लॉन्च करना शुरू कर दिया है, जिससे Nokia ब्रांड अब केवल फीचर फोन्स तक सीमित रह गया है.

Nokia का पेपर मिल से मोबाइल फोन किंग बनने का सफर

Nokia की शुरुआत 1865 में एक पेपर मिल के रूप में हुई थी.

समय के साथ कंपनी ने टेलीकॉम क्षेत्र में कदम रखा और 1984 में अपना पहला मोबाइल फोन Mobira Cityman लॉन्च किया.

1998 तक Nokia दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बन चुका था.

लेकिन 2007 में Apple के iPhone लॉन्च के साथ ही Nokia की गिरावट शुरू हो गई.

कंपनी ने Symbian OS पर भरोसा बनाए रखा, जबकि बाजार Android और iOS की ओर बढ़ रहा था.

इसके बाद Microsoft के साथ Windows Phone पार्टनरशिप भी असफल रही और 2013 में Nokia ने अपनी मोबाइल डिवीजन Microsoft को बेच दी.

2016 में HMD Global ने Nokia ब्रांड को पुनर्जीवित करने की कोशिश की.

टेक्नोलॉजी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

क्या फिर चमकेगी Nokia?

आज भी Nokia के पास मजबूत 5G और वायरलेस टेक्नोलॉजी पेटेंट्स हैं, जिनके आधार पर कंपनी ने Samsung, Apple और Huawei जैसे ब्रांड्स को लाइसेंसिंग डील्स दी हैं. Nokia की मुख्य आय अब टेलीकॉम नेटवर्क और पेटेंट्स से आती है, लेकिन स्मार्टफोन ब्रांडिंग की वापसी की संभावनाएं अभी भी बनी हुई हैं.Reddit पर दिया गया पार्टनरशिप का आमंत्रण इस बात का संकेत है कि Nokia स्मार्टफोन बाजार में फिर से कदम रखने की योजना बना रहा है.

नोकिया का फोन अब मिलता है या नहीं?

EXPLAINER: पिनकोड से कितना अलग है इंडिया पोस्ट का नया एड्रेसिंग सिस्टम डिजीपिन?

Nokia की कहानी खत्म! HMD ग्लोबल ने सोशल मीडिया और वेबसाइट से हटाया नाम, नये फोन पर मिलेगा यह लोगो

फहाद फासिल के बहाने ट्रेंड में आया डिजिटल डिटॉक्स, क्या स्मार्ट जमाने में फीचर फोन अपनाना प्रैक्टिकल है?

भारत का पहला कैमरे वाला फोन कौन सा था? जितनी कीमत में हुआ था लॉन्च आज उतने में एक iPhone आ जाए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version