Apple AirPods Pro 2 Viral Promo Video: ऐपल के सीईओ टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर दिल छू लेने वाला एक ऐड (विज्ञापन) शेयर किया है. नये एयरपॉड्स प्रो 2 के हियरिंग एड फीचर को हाइलाइट करता यह ऐड ‘हार्टस्ट्रिंग्स’ थीम पर बना है. टिम कुक ने प्रॉडक्ट की खूबियों के आम आदमी से जुड़ाव और उसके पीछे काम करनेवाली अपनी टीमों की प्रशंसा की है.
टिम कुक ने क्या पोस्ट किया है?
टिम कुक ने ऐड शेयर करते हुए एक्स पर कहा, मुझे ऐपल की कई टीमों पर गर्व है जो शक्तिशाली तकनीक विकसित कर रही हैं, जो लोगों के जीवन को बेहतर बना रही हैं. एयरपॉड्स प्रो 2 पर हियरिंग एड फीचर यूजर की पर्सनलाइज्ड साउंड प्रोफाइल का इस्तेमाल करता है ताकि आप अपने किसी खास शख्स के अहम पलों को सुन सकें.
I'm so proud of the many teams across Apple developing powerful technologies that are improving people’s lives. The Hearing Aid feature on AirPods Pro 2 uses your personalized sound profile so you can hear the moments that matter. pic.twitter.com/DsGytAUQAR
— Tim Cook (@tim_cook) November 28, 2024
ऐपल के ऐड में क्या खास है?
लगभग दो मिनट के ऐड में एक पिता को दिखाया गया है, जो सुनने की क्षमता खो चुका है और अपनी बेटी की आवाज सुनने में असमर्थ है क्योंकि वह बड़ी हो रही है. अपनी पत्नी से प्रोत्साहित होकर, वह एयरपॉड्स प्रो 2 लगाता है और अपनी बेटी को गिटार बजाते हुए गाना गाते हुए स्पष्ट रूप से सुनता है, जो उसे क्रिसमस के उपहार के रूप में मिला था. जैसे ही गाना खत्म होता है, यह पिता भावुक दिखाई देता है.
एलन मस्क ने बताया – ‘कूल’
ऐपल का यह ऐड सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोर रहा है. इसकी वजह है कि यह आजकल के प्रचलित ‘वोक’ ऐड से अलग हटकर है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने भी टिम कुक के पोस्ट पर रिएक्ट किया है. उन्होंने ऐड को ‘कूल’ बताया है. एक यूजर ने ऐपल एयरपॉड्स प्रो 2 के ऐड पर रिएक्ट करते हुए लिखा- मैं सच में रो पड़ा. यह बहुत ही भावुक करने वाला अनुभव था. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, यह देखना आश्चर्यजनक है कि टेक्नोलॉजी का इतने सार्थक तरीकों से उपयोग किया जा रहा है. ऐपल की टीम को बधाई.
This is cool https://t.co/OeowXbGYvN
— Elon Musk (@elonmusk) November 29, 2024
Apple Airpods Pro 2 की हियरिंग एड टेक्नोलॉजी क्या है?
ऐपल के नये सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ अब AirPods Pro 2 को हियरिंग एड यानी सुनने की मशीन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐपल ने अपनी एडवांस ऑडियो लैब में अकॉस्टिक इंजीनियर्स के साथ मिलकर इस फीचर पर काम किया है. यह सॉफ्टवेयर रिफ्लेक्टिव साउंड और बाहरी नॉइज को अलग करने में सक्षम है. इससे AirPods Pro 2 लोगों की सुनने की क्षमता को बेहतर बनाता है. इस फीचर का उपयोग माइल्ड (हल्के) से मॉडरेट (मध्यम) हियरिंग लॉस वाले लोगों के लिए किया जा सकता है और यह कुछ हद तक क्लिनिकल-ग्रेड हियरिंग एड की तरह काम करता है. हर यूजर को अलग-अलग एक्सपीरिएंस मिलता है, जिससे यह एक कस्टमाइज्ड हियरिंग एक्सपीरिएंस देता है.
Apple हर साल नया iPhone क्यों लॉन्च करती है ? Tim Cook ने बताया
Apple ने भारत में बटोर लिया रिकॉर्ड रेवेन्यू, CEO Tim Cook ने कही यह बात
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?