Samsung का घमंड Apple ने किया चकनाचूर, बेस्ट सेलिंग टॉप 5 फोन में चार iPhone

Best Selling Smartphones in 2025: ऐपल का आईफोन 16 सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 स्मार्टफोन की लिस्ट में टॉप पर है. 2025 की पहली तिमाही के लिए जारी काउंटरपॉइंट रिसर्च डेटा के अनुसार, सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 फोन में से ऐपल के 5 और 4 सैमसंग के फोन हैं. iPhone 16 2025 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बना. इसके बाद iPhone 16 Pro Max दूसरे और तीसरे स्थान पर iPhone 16 Pro हैं. यहां देखें टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट.

By Rajeev Kumar | May 30, 2025 2:20 PM
an image

Top 10 Best selling Smartphones In 2025 Q1: 2025 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन बाजार में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां Apple ने अपनी दमदार पकड़ साबित कर दी है. Counterpoint Research की नयी रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhone 16 इस साल की शुरुआत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है. सबसे खास बात यह है कि टॉप 5 लिस्ट में केवल एक ही Android फोन जगह बना पाया, जबकि बाकी चारों स्थानों पर iPhone के अलग-अलग मॉडल काबिज हैं.

टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन

  • Apple iPhone 16 – स्टैंडर्ड मॉडल ने बिक्री में बाजी मारी और iPhone को नंबर 1 पर पहुंचाया.
  • Apple iPhone 16 Pro Max – Apple के फ्लैगशिप मॉडल ने दूसरा स्थान पाया.
  • Apple iPhone 16 Pro – Pro वेरिएंट तीसरे स्थान पर रहा.
  • Apple iPhone 15 – पुराना मॉडल अब भी लोकप्रिय बना हुआ है.
  • Samsung Galaxy A16 5G – एकमात्र Android फोन, जिसने टॉप 5 में जगह बनाई.
  • Apple iPhone 16e – हाल ही में लॉन्च हुआ मॉडल, जिसने तेजी से लोकप्रियता हासिल की.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra – Samsung का फ्लैगशिप फोन, जो पिछली तिमाही की तुलना में नीचे खिसक गया.
  • Redmi 14C – Xiaomi का बजट फोन, जो उभरते बाजारों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.
  • Samsung Galaxy A06 – सस्ती कीमत और अच्छे फीचर्स के साथ लोकप्रिय.
  • Samsung Galaxy A55 – मिड-रेंज सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाए हुए.

Apple का दबदबा क्यों बढ़ा?

Apple iPhone 16 की लोकप्रियता कई वजहों से तेजी से बढ़ी है.स्लीकडिजाइन, दमदार कैमरा, और Apple के भरोसेमंद iOS इकोसिस्टम ने इसे ग्राहकों के बीच पसंदीदा बना दिया. खासतौर पर जापान, मध्य पूर्व और अफ्रीका जैसे बाजारों में इसकी बिक्री में जोरदार इजाफा देखा गया, जहां इसकी कीमत रणनीति और सब्सिडी योजनाओं ने काम किया.

Samsung की गिरती स्थिति

Samsung हमेशा से Apple का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी रहा है, लेकिन इस बार यह मुकाबले में पिछड़ता नजर आ रहा है. 2025 की पहली तिमाही में Samsung Galaxy S25 Ultra को सातवें स्थान पर संतोष करना पड़ा. हालांकि, बजट सेगमेंट में Samsung Galaxy A16 5G ने मजबूती दिखाई और टॉप 5 में अपनी जगह बनाई, जिससे यह लिस्ट में इकलौता Android स्मार्टफोन बन गया.

Apple की बिक्री इतनी क्यों बढ़ी?

इस बार Apple की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, खासतौर पर जापान, मध्य पूर्व और अफ्रीका जैसे बाजारों में. रिपोर्ट के अनुसार, बदलते सब्सिडी नियमों और मजबूत अर्थव्यवस्था ने Apple की कीमत रणनीति को सफल बनाया.

हालांकि, चीन में iPhone 16 Pro सीरीज को कठिन प्रतिस्पर्धा मिली, जहां Huawei जैसी स्थानीय कंपनियां मजबूत विकल्प पेश कर रही हैं. इसके बावजूद, Apple के Pro मॉडल्स ने iPhone बिक्री का 50% हिस्सा बनाया.

इस बीच, Samsung Galaxy S25 Ultra सातवें स्थान पर खिसक गया. जबकि बजट सेगमेंट में Samsung Galaxy A16 5G ने अपनी लोकप्रियता बनाये रखी.

यह भी पढ़ें: 40 हजार में बिक रहा है iPhone 13, क्या 2025 में यह खरीदने लायक है?

यह भी पढ़ें: iPhone 16 बना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, टॉप 10 में Apple और Samsung के अलावा यह ब्रांड भी शामिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version