TRAI Report: ट्राई ने नवंबर 2024 का कंज्यूमर मार्केट शेयर के आंकड़े जारी कर दिए हैं. रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो नये ग्राहकों को जोड़ने के मामले में टॉप पर है. भारती एयरटेल समेत वोडा-आइडिया और पब्लिक सेक्टर के बीएसएनएल को अपने मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है.
नवंबर 2024 में बिहार टेलीकम सर्कल में रिलायंस जियो ने रिकाॅर्ड 2.30 लाख से ज्यादा नये ग्राहकों
को जोड़ा है. अक्टूबर 2024 में जियो के पास 4 करोड़ 3 लाख 64 हजार 110 ग्राहक थे, जो नवंबर में बढ़कर 4 करोड़ 5 लाख 94 हजार 269 हो गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार-झारखंड में बीते नवंबर महीने में भारती एयरटेल को 15366 मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है. अक्टूबर 2024 में एयरटेल के पास 4 करोड़ 5 लाख 26 हजार 286 ग्राहक थे, जो नवंबर में घटकर 4 करोड़ 5 लाख 10 हजार 920 रह गए हैं.
ट्राई रिपोर्ट के अनुसार, बिहार टेलीकॉम सर्कल में वोडा-आइडिया को भी बीते नवंबर महीने में 39111 मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है. अक्टूबर 2024 में वोडा-आइडिया के पास 74 लाख 93 हजार 956 ग्राहक थे, जो नवंबर में घटकर 74 लाख 54 हजार 845 रह गए हैं.
नवंबर 2024 की ट्राई रिपोर्ट बताती है कि पब्लिक सेक्टर की बीएसएनएल ने भी बिहार सर्कल में 72 हजार 115 मौजूदा ग्राहकों को खोया है. अक्टूबर 2024 में बीएसएनएल के पास 60 लाख 49 हजार 430 ग्राहक थे, जो नवंबर में घटकर 59 लाख 77 हजार 315 रह गए हैं.
नवंबर की ट्राई रिपोर्ट बताती है कि बिहार टेलीकॉम सर्कल के दो प्रदेशों, बिहार-झारखंड में नवंबर 2024 में 1 लाख 3 हजार 567 नये उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़े हैं. बावजूद इसके बिहार सर्कल की टेली डेंसिटी देशभर में सबसे कम यानी 56.27 फीसदी बनी हुई है.
बिहार टेलीकॉम सर्कल में रिलायंस जियो ग्राहकों को जोड़ने के मामले में लगातार बढ़त बनाये हुए है. इसी महीने जियो ने बिहार झारखंड में 5जी रॉल आउट के दो सफल साल पूरे किये हैं. हाई स्पीड डेटा लोगों की बुनियादी जरूरत बन गया है. रिलायंस जियो उपभोक्ताओं को निर्बाध और बेहतर टेलीकॉम सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
120 दिनों तक बिना रीचार्ज के चलेगा आपका सिम, ट्राई के नये नियम जारी
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?