Truecaller New Update: Truecaller ने यूजर्स के लिए एक नया एआई फीचर लॉन्च किया है. अब यूजर्स को कोई एआई की मदद से नकली आवाज में बाते कर उन्हें ठग नहीं सकता हैं.आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में –
Truecaller कंपनी के मुताबिक यह नया AI Call Scanner फीचर रियल टाइम में काम करता हैं. ये कॉल करने वाले की आवाज का तुरंत ऐनालीसिस कर बता देता हैं कि सामने वाले शख्स ने यूजर को धोखा देने के लिए किसी एआई टूल की मदद ली है या नही.
Introducing the world's first AI Call Scanner to let you know in real time if a caller is a human or AI voice. #Truecaller #AICallScanner https://t.co/405MMBeSES
— Truecaller (@Truecaller) May 29, 2024
ये भी पढ़ें: Gemini vs Copilot vs Grok vs Ernie: कौन सा एआई टूल है सबसे बेहतर? जानें
कैसे काम करता हैं ये फीचर
कंपनी का कहना है कि यह नया फीचर इंसानों और एआई बेस्ड आवाजों को पहचानने में सक्षम है. इस नए फीचर में फोन कॉल में आवाज को पहचानने के लिए बस कुछ ही सेकेंड लगते हैं. नए फीचर में एप फोन आने के शुरुआती सेकेंड के कॉल को रिकार्ड करता है और अपने एआई मॉडल के जरिए प्रोसेस करके तुरंत बता देता है कि आवाज बनावटी है या किसी इंसान की है.
एंड्रॉयड के नए वर्जन 14.6 के रूप में हुआ लॉन्च
कंपनी ने इस नए फीचर को एंड्रॉयड पर एप के नए वर्जन 14.6 के रूप में लॉन्च किया है, जो Truecaller के प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. फिलहाल इस फीचर को अमेरिका के लिए शुरू किया गया है. कंपनी ने बताया है जल्द ही भारत में भी इस नए अपडेट को लाया जाएगा.
इससे पहले आ चुके हैं कई फीचर
बता दें इससे पहले भी Truecaller ने स्कैम डिटेक्शन, स्कैम कॉल ब्लॉकिंग जैसे कई फीचर्स यूजर्स के लिए लाये हैं.
ऐसे करें एआई कॉल स्कैनर फीचर को यूज
- Truecaller डाउनलोड कर सबसे पहले उसे डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप के तौर पर सेट कर दें.
- फिर जब भी आपको कोई फ्रॉड या संदिग्ध कॉल आने का शक हो तो आपको स्क्रीन पर Start AI Detection पर टैप कर देना होगा.
- इसके बाद कॉल कुछ सेकेंड के लिए होल्ड पर चली जाएगी और यूजर को स्क्रीन पर Analysis दिखाई दे देगा.
- फिर इसके बाद एक नोटिफिकेशन आ जाएगा कि कॉल में AI वॉइस का इस्तेमाल हुआ है या नहीं.
ये भी पढ़ें: GenAI से नयी संभावनाएं तो जगीं, खतरे भी बढ़ गए; जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?