Hariyali Teej AI Mehndi Designs: 27 जुलाई का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए खास है. क्योंकि, इस दिन हरियाली तीज है. अलग-अलग जगहों पर हरियाली तीज को अलग-अलग नामों जैसे सिंधारा तीज, छोटी तीज, श्रावण तीज या सावन तीज के नाम से जाना जाता है. हरियाली तीज के दिन सारी सुहागिन महिलाएं अपने-अपने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन में सुख-सम्पन्नता के लिए व्रत रखती हैं. सोलह शृंगार कर पूजा-पाठ करती हैं. ऐसे में सोलह शृंगार की बात हो और मेहंदी का जिक्र न हो ये भला कैसे हो सकता है. पूजा के एक दिन पहले ही सुहागिन महिलायें अपने-अपने हाथों में अपने पति के नाम की मेहंदी रचाती हैं. हरियाली तीज आने में बस 3 दिन ही बचें हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए स्पेशल AI से बने ट्रेंडी AI Hariyali Teej Mehndi Designs लेकर आए हैं. जिससे आपके हाथ सबसे हटकर और खूबसूरत दिखेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें