Upcoming Smartphones: Moto Edge 50 Fusion से लेकर Samsung Galaxy S25 Edge तक, देखें अप्रैल में आ रहे स्मार्टफोन्स की लिस्ट

Upcoming Smartphones: सैमसंग, वीवो और मोटोरोला जैसी बड़ी कंपनियां अप्रैल 2025 में स्मार्टफोन उद्योग के लिए एक रोमांचक माह बना सकती हैं, जिससे उपभोक्ताओं को अपग्रेड के लिए और भी विकल्प मिलेंगे.

By Ankit Anand | April 1, 2025 12:56 PM
an image

Upcoming Smartphones April 2025: मार्च 2025 स्मार्टफोन कंपनियों के लिए काफी व्यस्त महीना रहा, जहां कई प्रमुख फ्लैगशिप और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए. मार्च महीने भारत में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra की एंट्री हुई, वहीं Samsung की लोकप्रिय Galaxy A सीरीज—Galaxy A26, A36 और A56—ने भी बाजार में धूम मचा दी. इसके अलावा, Nothing Phone 3a और Poco F7 सीरीज भी यूजर्स के बीच खासा पसंद किए गए. हालांकि, अप्रैल 2025 में फ्लैगशिप और मिड-रेंज सेगमेंट में मुकाबला और भी ज्यादा रोमांचक होने की संभावना है. आइये जानते है अप्रैल के महीने में लॉन्च होने जा रहे कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में…

Upcoming Smartphones April 2025: यह रही फुल लिस्ट

Motorola Edge 60 Fusion

Motorola Edge 60 Fusion को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट मिलने की उम्मीद है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की संभावना है, जिसमें 50MP का Sony LYT700 प्राइमरी सेंसर और 13MP का सेकेंडरी लेंस शामिल होगा. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जो इसके पिछले मॉडल Moto Edge 50 Fusion जैसा ही होगा.

iQOO Z10 5G

iQOO Z10 5G के अप्रैल में लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है, और टीजर के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 7,300mAh की विशाल बैटरी के साथ आएगा, जो इसे अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन बना सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस डिवाइस में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया जा सकता है, साथ ही इसमें 1.5K रेजोल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले भी मिलेगा. इसके अलावा, यह स्मार्टफोन Android 15-आधारित Funtouch OS 5 पर काम कर सकता है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Samsung Galaxy S25 Edge

अप्रैल 2025 में सैमसंग का बेहद पतला Galaxy S25 Edge दुनिया भर में रिलीज हो सकता है, जिसे Galaxy Unpacked 2025 के दौरान पहली बार दिखाया गया था. इस फोन की मोटाई 6 मिमी से भी कम होगी। Galaxy S25 Edge में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 50MP ड्यूल-कैमरा सेटअप, FHD+ OLED डिस्प्ले और कई अन्य फीचर्स दिए जाने की संभावना है.

OnePlus 13 Mini

हालांकि इसे संभावित रूप से OnePlus 13T के नाम से जाना जा सकता है, OnePlus 13 Mini अगले महीने चीन में लॉन्च होने की संभावना है. इसके छोटे आकार के बावजूद, OnePlus 13 Mini में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, ट्रिपल-कैमरा सेटअप, 6.3-इंच 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले और बड़ा सिलिकॉन कार्बन बैटरी होने की उम्मीद है.

Vivo X200 Ultra

Vivo X200 Ultra को बाजार में लॉन्च करने जा रहा है, जो X200 और X200 Pro वेरिएंट्स के साथ कंपनी की नई लाइनअप में शामिल होगा. कंपनी ने वीवो X200 Ultra की लॉन्च तारीख बोआओ फोरम फॉर एशिया में घोषित की. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, वीवो X200 Ultra का भारत में लॉन्च भी संभव हो सकता है. X200 Ultra के रियर कैमरा मॉड्यूल में दो 50MP 1/1.28-इंच Sony LYT-818 सेंसर्स होंगे, जिनमें 14mm अल्ट्रा-वाइड एंगल और 35mm लेंस शामिल होंगे, इसके अलावा 200MP Samsung HP9 सेंसोर और 85mm पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा. साथ ही, फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा भी होगा.

यह भी पढ़े: ताश के पत्तों की तरह ढेर हुई Realme GT 6T की कीमत, मात्र इतने रुपये में मिल रहा है घर लाने का मौका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version