UPI Down: एक बार फिर देश भर में यूपीआई सेवा हुई ठप, ऑनलाइन पेमेंट करने में आई दिक्कत
UPI Down: यूपीआई यूजर्स को सेवाओं तक पहुंचने में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई यूजर्स ने रियल टाइम में आउटेज की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर पर यूपीआई से जुड़ी समस्याएं दर्ज कराई हैं.
By Ankit Anand | April 12, 2025 1:58 PM
UPI Down: शनिवार सुबह एक बड़ी तकनीकी समस्या के चलते पूरे भारत में यूपीआई (UPI) सेवाएं बाधित हो गई, जिससे डिजिटल लेन-देन करने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यह अचानक आई खराबी उस यूपीआई सेवा को प्रभावित कर रही है, जो आम लोगों और व्यापारिक संस्थानों के लिए पैसे भेजने और प्राप्त करने का एक अहम माध्यम है. इस गड़बड़ी के कारण कई यूजर्स भुगतान नहीं कर सके, जिससे उनकी दैनिक गतिविधियां और व्यवसाय प्रभावित हुए.
डाउनडिटेक्टर (DownDetector) की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर तक इस समस्या को लेकर लगभग 1,168 शिकायतें दर्ज की गई. इनमें गूगल पे (Google Pay) उपयोगकर्ताओं द्वारा 96 और पेटीएम (Paytm) यूजर्स द्वारा 23 समस्याएं रिपोर्ट की गई.
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने स्वीकार किया है कि वर्तमान में यूपीआई में तकनीकी समस्याएं आ रही हैं, जिसके चलते कुछ लेन-देन विफल हो रहे हैं. एनपीसीआई ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए काम जारी है और जल्द ही अपडेट दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने इस असुविधा के लिए खेद भी प्रकट किया है.
NPCI is currently facing intermittent technical issues, leading to partial UPI transaction declines. We are working to resolve the issue, and will keep you updated.
इससे पहले 26 मार्च को सबसे बड़ी तकनीकी खराबी देखने को मिली थी, जब विभिन्न UPI ऐप्स के यूजर्स करीब 2 से 3 घंटे तक सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सके थे। इस बाधा को लेकर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), जो UPI की निगरानी करता है, ने तकनीकी समस्याओं को जिम्मेदार ठहराया था। इस दौरान आम UPI यूजर्स से लेकर व्यापारियों तक को लेन-देन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था.