Apple को टक्कर देने के लिए Donald Trump ने उतारा खुद का फोन, 499 डॉलर में मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स

Donald Trump स्मार्टफोन और टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखने जा रहे हैं. ट्रंप परिवार ने 'T1 मोबाइल' नाम से एक नया देशभक्ति-थीम वाला फोन सेवा शुरू किया है, जिसमें "47 प्लान" की पेशकश की गई है। इसकी कीमत 499 डॉलर रखी गई है.

By Ankit Anand | June 17, 2025 12:41 PM
an image

Donald Trump T1 Phone: अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप अब अगला बड़ा कदम राजनीति या रियल एस्टेट में नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में रखने जा रहे हैं. अमेरिका के पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय (USPTO) में दर्ज दो नए ट्रेडमार्क आवेदन इस ओर इशारा कर रहे हैं कि ट्रंप जल्द ही अपने नाम से मोबाइल फोन और टेलीकॉम नेटवर्क लॉन्च कर सकते हैं. ट्रंप ने अपनी कंपनी का नाम Trump Mobile रखा है जो अब अपना पहला स्मार्टफोन T1 Phone लॉन्च करने की तैयारी में है. यह फोन पूरी तरह से Made in America होगा.

ट्रंप के इस फैसले का कारण हाल ही में किए गए एक आलोचना को बताई जा रही है जिसमें उन्होंने एप्पल को निशाने पर लेते हुए कहा था कि यदि कंपनी अमेरिका में iPhone का उत्पादन शुरू नहीं करती है तो भारत में बने इन फोनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगी. राष्ट्रपति का आरोप है कि एप्पल अमेरिका की बजाय भारत में iPhone का अधिकांश निर्माण करने की योजना बना रही है. आइए डिटेल में जानते हैं ट्रंप के इस नए फोन के बारे में.

कब लॉन्च होगा Donald Trump का T1 Phone?

ट्रंप मोबाइल की प्रेस रिलीज के मुताबिक T1 फोन अगस्त 2025 में लॉन्च होगा जबकि आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी तारीख सितंबर 2025 बताई जा रही है. हालांकि 16 जून 2025 से T1 फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसमें ग्राहकों को $100 की अग्रिम राशि जमा करनी होगी. फोन की कीमत $499 (लगभग ₹42,800) रखी गई है.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 की कीमत का हो गया खुलासा! जानिए कैमरा, डिजाइन और लॉन्च डेट से जुड़ी सारी डिटेल

T1 Phone के फीचर्स

  • डिस्प्ले: 6.8-इंच AMOLED
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15 
  • कैमरा: 50MP
  • बैटरी: 5000mAh
  • स्टोरेज: 12GB RAM, 256GB 
  • फिंगरप्रिंट और AI फेस अनलॉक फीचर्स 

T1 मोबाइल प्लान 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े T1 मोबाइल ने एक नया सर्विस प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत $47.45 (लगभग ₹4,000) रखी गई है. इस प्लान को “The 47 Plan” नाम दिया गया है, जो ट्रंप के 45वें और संभावित 47वें राष्ट्रपति कार्यकाल का प्रतीक माना जा रहा है.

इस सेवा में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेजिंग और डेटा की सुविधा के साथ-साथ मुफ्त रोडसाइड असिस्टेंस और टेलीहेल्थ सेवाएं भी दी जा रही हैं. कंपनी की वेबसाइट पर दिखाए गए विजुअल्स में फोन पर ट्रंप का प्रसिद्ध नारा “Make America Great” और उकेरा हुआ अमेरिकी झंडा भी देखा गया है.

यह भी पढ़ें: आईफोन खरीदना दुबई में अच्छा या भारत में फायदेमंद, जानिए कहां है बेहतर डील?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version