इस उमस और चिपचिपाहट को दूर करने के लिए हम आपके लिए एक आसान और कारगर उपाय लेकर आए हैं. यह उपाय कोई महंगी चीज नहीं बल्कि बेकिंग सोडा से जुड़ा है. जी हां, बस आपको कूलर वाले कमरे में बेकिंग सोडा रखना है. शायद सुनकर थोड़ा अजीब लगे, लेकिन बेकिंग सोडा का इस्तेमाल इस स्थिति में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
अब सवाल यह उठता है कि आखिर बेकिंग सोडा कमरे की उमस और चिपचिपाहट को कैसे कम करता है. आइए, जानें इसके फायदे और यह कैसे आपकी मानसून में होने वाली परेशानी को कम कर सकता है.
यह भी पढ़ें: बरसात में Cooler कमरे को बना रहा चिपचिपा? इन टिप्स को अपना कर चुटकियों में दूर करें उमस
बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर में फर्क समझें
फायदे जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर में फर्क होता है. हालांकि इनका उपयोग काफी हद तक समान दिखाई देता है, लेकिन बेकिंग सोडा में मुख्य रूप से सोडियम बाइकार्बोनेट पाया जाता है. यह न सिर्फ खाना पकाने में काम आता है, बल्कि घर के कई छोटे-बड़े कामों को आसान बनाने में भी सहायक होता है.
Cooler वाले कमरे में बेकिंग सोडा रखने के फायदे
नमी सोखना
बेकिंग सोडा में मौजूद सोडियम बाइकार्बोनेट हवा में मौजूद नमी को अपने अंदर रोक लेता है. इसी कारण कमरे की उमस का स्तर घटता है जिससे कूलर की हवा कम चिपचिपी लगती है और माहौल थोड़ा ज्यादा आरामदायक महसूस होता है.
बदबू दूर करना
मानसून के दौरान लगातार बारिश के चलते हवा में नमी का स्तर बढ़ जाता है जिससे घरों में सीलन और फफूंदी जैसी समस्याएं बढ़ जाती है. ये समस्याएं अक्सर खराब गंध का कारण बनती हैं जो कूलर की हवा के साथ पूरे कमरे में फैल जाती है और असुविधा पैदा करती है. ऐसी स्थिति में कई लोग बेकिंग सोडा का सहारा लेते हैं, जिसे कमरे में रखने से नमी और दुर्गंध को कम करने में मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें: Cooler Hacks : कूलर से भी आएगी एसी जैसी ठंडी हवा, बस कर लें ये उपाय, फिर कमरा हो जाएगा कूल-कूल