सोना असली है या नकली? फोन में रख लें बस यह सरकारी ऐप, एक झटके में खोल देगी ज्वेलरी की सारी पोल

BIS Care App: सोना एक कीमती धातु है इसलिए इसमें निवेश करने से पहले लोग हर जानकारी को सावधानीपूर्वक परखते हैं. फिर भी किसी तरह की ठगी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी एक विशेष ऐप का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं इस ऐप के बारे में.

By Ankit Anand | July 13, 2025 3:36 PM
an image

BIS Care App: भारत में सोना खरीदना एक शुभ काम माना जाता है. लोगो इसे एक निवेश के तौर पर भी खरीदते हैं. इसलिए लोग चाहते हैं कि उन्हें केवल शुद्ध सोना ही मिले. लेकिन कई बार धोखाधड़ी की घटनाएं भी सामने आती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में हर सोने की ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग के साथ HUID (हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन) नंबर अनिवार्य कर दिया है. इसका मकसद यह है कि ज्वेलरी निर्माता तय मानकों के अनुरूप शुद्धता का पालन करें और ग्राहकों को मिलावटी या नकली सोने से बचाया जा सके.

भारत में बिकने वाली हर गोल्ड ज्वेलरी पर अब 6 अंकों का HUID नंबर होना अनिवार्य है. इसी नंबर के जरिए यह पता किया जाता है कि आपकी ज्वेलरी में उपयोग हुआ सोना कितना शुद्ध है. गोल्ड की शुद्धता की जांच के लिए आप ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की सहायता ले सकते हैं. BIS भारत सरकार की संस्था है जो गोल्ड ज्वेलरी को हॉलमार्क देकर उसकी शुद्धता प्रमाणित करती है.

BIS Care ऐप से करें गोल्ड की जांच

यदि ग्राहक अपने सोने के गहनों की प्रमाणिकता जानना चाहते हैं तो वे गहनों पर लगे हॉलमार्क को BIS Care एप में दर्ज कर इसकी जांच कर सकते हैं. यह एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. चेक करने के लिए बस ज्वेलरी पर मौजूद HUID नंबर की जरूरत होती है.

BIS Care ऐप कैसे करें इस्तेमाल 

  • सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से BIS CARE ऐप डाउनलोड करें. 
  • फिर इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर लॉगिन करें.
  • लॉगिन के बाद ऐप में दिए गए “Verify HUID” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपनी सोने की ज्वेलरी पर अंकित 6 अंकों वाला HUID नंबर ऐप में दर्ज करें.
  • नंबर डालते ही आपके सामने उस ज्वेलरी से जुड़ी जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, हॉलमार्किंग सेंटर का नाम, ज्वेलरी का प्रकार, AHC रजिस्ट्रेशन नंबर, हॉलमार्किंग की तारीख और उसकी शुद्धता आदि दिखाई देंगे.

Heavy Rain Warning: बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं! Mausam App से जानिए मौसम का मिजाज

40 मिनट के अंदर Flipkart दे जाएगा पुराने फोन के बदले नया स्मार्टफोन, जानें कैसे काम करेगी नई सर्विस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version