चार्जिंग में लगाते ही तवे की तरह गर्म हो रहा स्मार्टफोन? हीटिंग समस्या को दूर करेंगी ये 5 असरदार टिप्स

Smartphone Heating Issue: प्रीमियम फोन हो या बजट फोन चार्जिंग के समय गरम होना आम बात है. लेकिन अगर यह जरूरत से ज्यादा गरम होने लगे तो यह टेंशन की बात है. आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर इसे ठंडा किया जा सकता है. चलिए जानते हैं कि फोन के गर्म होने के पीछे क्या कारण होते हैं और इस समयसा से कैसे निपटा जाए.

By Ankit Anand | July 18, 2025 11:45 AM
an image

Smartphone Heating Issue: आज के समय में स्मार्टफोन हमारे रोजमर्रा के जीवन का जरूरी हिस्सा बन चुके हैं. चाहे आपके पास प्रीमियम फोन हो या बजट फोन चार्जिंग के समय गरम होना आम बात है. लेकिन अगर यह जरूरत से ज्यादा गरम होने लगे तो सतर्क हो जाना चाहिए. फोन अगर हीटिंग होने लगे तो उसकी कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकती है और बैटरी की लाइफ भी घटा सकती है. कुछ मामलों में यह ब्लास्ट जैसी स्थिति भी पैदा हो सकती है. यदि आप भी ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से इस समस्या को आप हल कर सकते हैं. आइए जानते हैं. 

सही चार्जर और केबल का इस्तेमाल करें

आप जब फोन खरीदते हैं तो उस समय आपको चार्जर मिलता है कोशिश करें सिर्फ वही चार्जर का इस्तेमाल करें या हमेशा कंपनी द्वारा एप्रूव्ड चार्जर और केबल ही लें. सस्ते या खराब क्वालिटी के चार्जर से पावर सप्लाई अस्थिर हो सकती है जिससे फोन जरूरत से ज्यादा गर्म हो सकता है.

चार्जिंग के समय फोन इस्तेमाल ना करें

चार्जिंग के दौरान गेम खेलना, वीडियो कॉल करना या ऑनलाइन वीडियो देखना फोन के प्रोसेसर और बैटरी पर ज्यादा दबाव डालता है. इसलिए बेहतर है कि चार्जिंग के समय फोन को इस्तेमाल में ना करें.

चार्जिंग के वक्त फोन कवर हटा दें

कई बार मोबाइल कवर की वजह से हीट बाहर नहीं निकल पाती और डिवाइस जल्दी गर्म हो जाता है. इसलिए चार्जिंग के समय कवर को हटा देना बेहतर होता है ताकि गर्मी आसानी से निकल सके.

काम ना आने वाले फीचर्स बंद कर दें 

बिना जरूरत चल रहे बैकग्राउंड ऐप्स और फीचर्स को बंद कर दें. जैसे की Wi-Fi, Bluetooth और GPS जैसे फीचर्स क्योंकि ये चार्जिंग के दौरान अतिरिक्त गर्मी पैदा कर सकते हैं.

एयरप्लेन मोड ऑन कर दें

अगर फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो चार्जिंग के समय एयरप्लेन मोड ऑन कर दें. इससे नेटवर्क और अन्य वायरलेस फीचर्स बंद हो जाते हैं जिससे डिवाइस जल्दी और ठंडा रहकर चार्ज होता है.

WhatsApp पर आपकी ‘वो’ ने मैसेज भेजते ही कर दिया डिलीट? बस ऑन कर दें यह सेटिंग, पता चल जाएगी राज की बात

iPhone पर अमेरिका में लगेगा बैन! Apple पर मंडराया खतरा, मामले की जड़ में चीन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version