Jio-Airtel के लिए सिर दर्द बना Vi, शुरूआती प्लान में दे डाला 300GB 5G इंटरनेट, जानें कीमत

Vi Entry Level Plan: वोडाफोन आइडिया ने देर से ही सही पर अपनी 5G सर्विस की शुरुआत कर दी है. अब Vi जियो और एयरटेल को कड़ी टक्कर देने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. कंपनी अपने मौजूदा 4G नेटवर्क को 5G में अपग्रेड कर रही है. इसके तहत ग्राहकों को शुरुआती प्लान्स में हर महीने 300GB तक 5G डेटा मिल रहा है.

By Ankit Anand | July 14, 2025 11:46 AM
an image

Vi Entry Level Plan: भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 5G सेवा देने का फैसला किया है. यह वही चाल है जिसे एयरटेल और जियो ने 2022 में 5G लॉन्च के समय चला था. हालांकि वोडाफोन आइडिया ने 5G सर्विस में देर से कदम रखा है लेकिन अब कंपनी तेजी से अपने 4G यूजर्स को 5G में बदल रही है. बता दें कि यह Vi का एंट्री-लेवल यानी शुरूआती 5G प्लान है. आइए एक नजर डालते हैं Vi के इस प्लान पर.

कितने रुपये में Vi दे रहा 300GB 5G इंटरनेट?

Vi ने अपना सबसे किफायती और शुरूआती 5G प्लान केवल 299 रुपये में पेश किया है. इस प्लान के तहत यूजर्स को कुल 300GB तक 5G डेटा मिलेगा जो हर महीने रिन्यू हो जाएगा. इसका फायदा उठाने के लिए जिन ग्राहकों के पास Vi का 4G सिम है उन्हें इसे 5G सिम में बदलवाना पड़ेगा. इसके लिए ग्राहक नजदीकी Vi स्टोर पर जाकर सिम अपग्रेड की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. जरूरी वेरिफिकेशन के बाद उनका सिम 4G से 5G में अपग्रेड हो जाएगा.

ध्यान रखें ये बातें 

Vi ने अपने यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है. कंपनी के अनुसार, यदि आप अपने मोबाइल में 5G सेवाओं का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं तो अपनी Vi 5G सिम कार्ड को फोन के पहले सिम स्लॉट यानी स्लॉट नंबर 1 में लगाना बेहतर रहेगा. हालांकि, अगर पहले स्लॉट में 5G नेटवर्क सही तरीके से काम नहीं कर रहा हो तो ग्राहक सिम को दूसरे स्लॉट में डालकर भी चेक कर सकते हैं.

साथ ही, Vi ने यह भी बताया है कि फोन में 5G नेटवर्क का बेहतर एक्सपीरियंस पाने के लिए पावर सेविंग मोड बंद रखना जरूरी है. पावर सेविंग मोड चालू होने पर डिवाइस बैटरी बचाने के लिए नेटवर्क को 4G या उससे कम स्पीड पर लिमिट कर देता है जिससे 5G और बेहतर तरीके से काम करेगा.

Jio vs Airtel: दोनों के पास हैं 189 रुपए वाले प्लान्स, जानिए कौन ज्यादा फायदेमंद

Jio का धमाकेदार ऑफर: सिर्फ ₹1029 में 84 दिन की वैलिडिटी, फ्री मिलेगा Amazon Prime और 5G डेटा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version