Vi के ₹365 वाले प्लान ने बढ़ा दी जियो-एयरटेल की टेंशन, कॉलिंग, डेटा सब मिलेगा अनलिमिटेड

Vi फिलहाल प्रीपेड प्लान्स में 4G अनलिमिटेड डेटा देने वाली इकलौती कंपनी है. Vi का ₹365 वाला प्रीपेड प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड डेटा का लाभ दिया जा रहा है. यह प्लान हर टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध हो भी सकता है और नहीं भी.

By Ankit Anand | May 24, 2025 10:35 AM
an image

Vi Recharge Plan: भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, वोडाफोन आइडिया (Vi) फिलहाल प्रीपेड प्लान्स में 4G अनलिमिटेड डेटा देने वाली इकलौती कंपनी है. हालांकि 5G अनलिमिटेड डेटा की बात करें तो वहां जियो और एयरटेल भी मैदान में हैं. लेकिन वोडाफोन आइडिया के इस अनलिमिटेड डेटा ऑफर के साथ एक FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) लागू है, जिसके तहत यूजर एक 28 दिन की वैलिडिटी में अधिकतम 300GB डेटा ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

हालांकि यह एक सीमा है, लेकिन आम यूजर्स के लिए यह काफी ज्यादा डेटा माना जा सकता है. आज हम आपको वोडाफोन आइडिया के सबसे सस्ते अनलिमिटेड डेटा प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी कीमत मात्र 365 रुपये है. आइए जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में.

Vi का ₹365 वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया (Vi) का ₹365 वाला प्रीपेड प्लान हर टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध हो यह जरूरी नहीं है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: BSNL का धाकड़ प्लान! 6 महीनों तक मिलेगी 90GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत मात्र इतनी

हालांकि, यहां “अनलिमिटेड डेटा” का मतलब 28 दिनों में कुल 300GB डेटा से है. इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की ही है. इस रिचार्ज के साथ किसी भी तरह के अतिरिक्त बेनिफिट्स या ऐप्स का एक्सेस नहीं दिया जाता.

किसके लिए यह प्लान है बेस्ट 

अगर आपके इलाके में Vi का 4G नेटवर्क अच्छा चलता है और आपके पास Vi का सिम है, तो यह प्लान आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसके अलावा, वोडाफोन आइडिया के पास कुछ ऐसे भी प्लान्स हैं जिनमें अनलिमिटेड डेटा के साथ लंबी वैधता दी जा रही है.

जिन क्षेत्रों में Vi (वोडाफोन आइडिया) ने 5G सेवा शुरू कर दी है, वहां के ग्राहकों को ₹299 या उससे अधिक के प्लान पर अनलिमिटेड 5G डेटा मिल रहा है. वहीं, जहां अभी Vi की 5G सेवा शुरू नहीं हुई है, वहां के यूजर्स अनलिमिटेड 4G डेटा प्लान का लाभ उठा सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने महाराष्ट्र और गोवा के साथ-साथ कोलकाता में भी अनलिमिटेड 4G डेटा प्लान शुरू किया है.

यह भी पढ़ें: BSNL लाया बिना डेटा वाला रीचार्ज, 90 दिन तक अनलिमिटेड कॉल्स और SMS

यह भी पढ़ें: सालभर की छुट्टी वाले सस्ते रीचार्ज प्लान! Jio, Airtel, Vi और BSNL के ये सालाना प्लान हैं बेस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version