Vi अपने यूजर्स पर मेहरबान, इन दो प्लान्स में अब मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा और वैलिडिटी, कीमत जान तुरंत करेंगे रिचार्ज

Vi Recharge Plan: Vi ने अपने ₹199 और ₹179 वाले प्लान्स में कुछ बदलाव किए हैं. ₹199 वाले प्लान में जहां पहले यूजर्स को 2GB डेटा मिलता था लेकिन अब इसकी जगह 1GB एक्स्ट्रा यानी 3GB मिलेगा. वहीं ₹179 वाले की वैलिडिटी पहले 24 दिन थी लेकिन अब इसे बढ़ा कर 28 दिन कर दिया गया है.

By Ankit Anand | July 21, 2025 2:29 PM
an image

Vi ने भले ही थोड़ी देर लगादी अपनी 5G सर्विस चालू करने में लेकिन अब यह पूरी तेजी से अपने यूजर्स को जबरदस्त फयदे दे रहा है. कंपनी लगातार नए-नए प्लान्स लॉन्च कर रही है और पुराने प्लान्स में भी सुधार कर रही है. हाल ही में Vi ने अपने 199 रुपये और 179 रुपये वाले प्लान्स में कुछ अहम बदलाव किए हैं, जिनमें डेटा और वैलिडिटी की सुविधा को बढ़ाया गया है. आइए विस्तार से जानते हैं इन दोनों प्लान्स में अब क्या नए बेनिफिट्स देखने को मिलते हैं. 

Vi का ₹199 वाला प्लान

Vi का ₹199 वाला प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन है जो कम कीमत में वॉइस कॉलिंग और थोड़ा बहुत डेटा इस्तेमाल करना चाहते हैं. इस प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 300 SMS दिए जाते हैं. इसके अलावा अब इस प्लान में कुल 3GB डेटा भी मिलता है. पहले इस प्लान में यूजर्स को केवल 2GB डेटा दिया जाता था लेकिन अब कंपनी एक स्पेशल ऑफर के तहत 1GB एक्स्ट्रा डेटा दे रही है. ध्यान रहे यह कोई डेली डेटा प्लान नहीं है यानी यूजर को रोज डेटा नहीं मिलेगा बल्कि 3GB डेटा पूरे 28 दिन की अवधि के लिए होता है. 

Vi का ₹179 वाला प्लान

Vi का ₹179 वाला प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो कम दाम में कॉलिंग और लिमिटेड डेटा की लाभ उठाना चाहते हैं. इस प्लान में यूजर्स को 1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं. पहले इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन थी लेकिन अब एक खास ऑफर के तहत इसे बढ़ाकर 28 दिन कर दिया गया है. यानी अब यूजर बिना कोई एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए चार दिन ज्यादा सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए बेस्ट है जो इंटरनेट का कम इस्तेमाल करते हैं और ज्यादा कॉलिंग के मकसद से ही रिचार्ज कराते हैं.

Jio के इन दो प्लान्स ने कर दिया सॉलिड जुगाड़, 84 दिनों के लिए मिलेगा Netflix Free, देखें कीमत

Airtel का धमाका प्लान! 449 के रिचार्ज में दे रहा 17,000 का फायदा, लबालब 5G डेटा और OTT अलग से

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version