Vi ने दिया हज यात्रियों को तोहफा, गल्फ देशों के लिए पेश किया शानदार प्लान्स, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और भरपूर डेटा

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने खाड़ी क्षेत्र में हज यात्रियों के लिए अपनी अंतरराष्ट्रीय रोमिंग प्लान पेश किया है जिनमें अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल्स की सुविधा दी जा रही है. ये प्लान 20 दिन और 40 दिन की वैधता के साथ उपलब्ध हैं.

By Ankit Anand | May 7, 2025 5:25 PM
an image

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने मंगलवार को गल्फ देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय रोमिंग (IR) प्लान्स की घोषणा की है, जिसमें प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. यह कदम विशेष रूप से सऊदी अरब में आगामी हज यात्रा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. Vi ने बताया कि इस वर्ष भारत के लिए सऊदी अरब की वार्षिक हज कोटा संख्या बढ़ाकर 1.75 लाख से अधिक कर दी गई है. ऐसे में देशभर से हजारों हज यात्री अगले सप्ताह से इस पवित्र यात्रा पर रवाना होने की तैयारी में हैं.

ये रोमिंग पैक्स प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं, जिन्हें यात्रा शुरू होने से पहले रिचार्ज किया जा सकता है. नए पैक्स में शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म दोनों विकल्प शामिल हैं, जिससे यूजर्स को अपनी जरूरत के अनुसार प्लान चुनने की सुविधा मिलेगी. आइए एक एक कर इन प्लान्स पर नजर डालते हैं.

Vi के इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स 

₹1,199 पैक

इस प्लान की वैधता 20 दिनों की है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल, 2GB डेटा और 150 मिनट की आउटगोइंग कॉल की सुविधा मिलेगी. हालांकि, इसमें SMS की सुविधा शामिल नहीं है. आउटगोइंग SMS के लिए प्रति मैसेज ₹15 चार्ज किया जाएगा.

₹2,388 पैक

इस प्लान में 40 दिनों की वैधता के साथ यूजर्स को 4GB डेटा, अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल और 300 मिनट की आउटगोइंग कॉल की सुविधा दी जाएगी. SMS पर कोई फ्री बेनिफिट नहीं मिलेगा, और हर आउटगोइंग मैसेज के लिए ₹15 चार्ज लगेगा.

यह भी पढ़े: IPL फैंस की मौज! Jio ने बढ़ा दिया ‘अनलिमिटेड ऑफर’ की डेट, फ्री में उठाएं JioHotstar का मजा

₹2,500 पैक

इस पैक में 20 दिनों की वैधता के साथ 4GB डेटा, अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल और 500 मिनट की आउटगोइंग कॉल मिलेगी. खास बात यह है कि इसमें 20 फ्री आउटगोइंग SMS और अनलिमिटेड इनकमिंग SMS की सुविधा भी शामिल है.

₹4,500 पैक

सबसे प्रीमियम इस प्लान की वैधता 40 दिनों की है. इसमें यूजर्स को 8GB डेटा, अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल, 1,000 मिनट की आउटगोइंग कॉल, अनलिमिटेड इनकमिंग एसएमएस और 30 फ्री आउटगोइंग SMS मिलेंगे.

इसके अलावा, वीआई (Vi) के पास 495 रुपये और 749 रुपये के दो विशेष प्लान भी हैं, जो ग्राहकों को तीन दिन और एक दिन के लिए कॉलिंग और डेटा लाभ प्रदान करते हैं. 495 रुपये वाला प्लान सीमित सुविधाओं के साथ आता है, जबकि 749 रुपये वाला प्लान “ट्रूली अनलिमिटेड पैक बेनिफिट्स” की पेशकश करता है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version