WATCH: सावन में भोले बाबा को प्रसन्न करने सड़क पर कांवड़ ले जाते दिखे लंकेश रावण, देखें Viral Video

Viral Video: सावन में कांवर लेकर निकले युवक का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह रावण जैसी ड्रेस पहनकर यात्रा करता नजर आ रहा है. वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.

By Rajeev Kumar | July 17, 2025 7:57 PM
an image

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर यूजर्स हंसी रोक नहीं पा रहे. सावन महीने में जहां लाखों कांवड़िए बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए निकलते हैं, वहीं एक अलग ही अंदाज में कांवड़ लेकर निकला एक शख्स इंटरनेट पर छा गया है.

क्या है वायरल वीडियो में?

दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक युवक रावण जैसी वेशभूषा पहनकर कांवर यात्रा पर निकलता है. उसके सिर पर दस सिर वाली रावण की टोपी, हाथों में त्रिशूल और कमर में घुंघरू बंधे नजर आ रहे हैं. इस अजीबोगरीब अवतार को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की हंसी नहीं रुक रही.

यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर flirting.lines नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं. वीडियो को देखकर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है, “रावण भी अब शिवभक्त हो गया!” तो कोई लिख रहा है, “ये कांवर यात्रा है या fancy dress competition?”

हालांकि, कुछ यूजर्स इस क्रिएटिविटी को भी सराह रहे हैं और कह रहे हैं कि “भक्ति में भी मनोरंजन होना चाहिए.” वीडियो तेजी से फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वायरल हो रहा है.

Viral Video: घर में घुस आया सांप, पालतू कुत्ते ने 1 वार कर उसे 2 टुकड़ों में तोड़ डाला!

Viral Video: सिर पर सिलेंडर और टंकी रखकर महिला ने किया गजब का डांस, लोग बोले- सारा घर उठा लिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version