VIRAL VIDEO: खुले मैनहोल में गिरा बाइक सवार, सोशल मीडिया यूजर्स बोले – बाइक के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग…

Viral VIDEO: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार चलते-चलते खुले मैनहोल में गिर गया. पंजाब के मोगा में घटी इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं और सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है.

By Rajeev Kumar | March 27, 2025 2:48 PM
an image

VIRAL VIDEO: पंजाब के मोगा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बाइक सवार चलते-चलते सड़क पर खुले मैनहोल में गिर गया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जतायी है.

कैसे हुआ हादसा?

यह वीडियो ‘घर के कलेश’ नामक एक सोशल मीडिया अकाउंट से X (ट्विटर) पर शेयर किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुर्घटना मोगा की एक मुख्य सड़क पर हुई, जहां बीच सड़क पर बिना किसी चेतावनी संकेत के एक खुला मैनहोल पड़ा था.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार इस मैनहोल के किनारों से बचते हुए निकल जाती है, लेकिन उसके ठीक पीछे आ रही बाइक को यह गड्ढा नहीं दिखता और वह सीधे उसमें गिर जाती है. हादसे के दौरान बाइक पूरी तरह मैनहोल में समा जाती है, और युवक को लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जाता है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर प्रशासन के खिलाफ गुस्सा

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने नगर निगम और प्रशासन की घोर लापरवाही पर सवाल उठाने शुरू कर दिये. एक यूजर ने लिखा, ये क्या मजाक है! इतनी व्यस्त सड़क पर खुला मैनहोल छोड़ देना प्रशासन की लापरवाही को दिखाता है.

दूसरे यूजर ने कहा, यह तो किस्मत अच्छी थी कि बाइक सवार जिंदा बच गया! प्रशासन को तुरंत इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. किसी ने तंज कसते हुए लिखा, क्या यह बाइक के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग बना रहे हैं?

एक अन्य यूजर ने प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए कहा, ऐसे हादसे हर दिन होते हैं, लेकिन कोई जवाबदेही लेने को तैयार नहीं.

यह घटना शहरी बुनियादी ढांचे की खस्ता हालत और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है. लोगों की मांग है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए सरकार और नगर प्रशासन तुरंत कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को टाला जा सके.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता Dream11 या MPL जैसे फैंटेसी गेम्स Legal हैं या Illegal, जानिए कितने सेफ हैं ये

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version