Viral Video: बिल्ली के रास्ता काटते ही हुआ हादसा, 4 स्कूटी आपस में टकराईं, देखनेवालों के उड़े होश

Viral Video: बिल्ली के रास्ता काटने को लेकर अक्सर कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं, लेकिन इसकी सच्चाई को लेकर कोई ठोस प्रमाण नहीं है. हाल ही में इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे.

By Rajeev Kumar | July 11, 2025 12:27 AM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बिल्ली के रास्ता काटते ही चार स्कूटी एक के बाद एक टकरा जाती हैं. यह घटना न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि लोगों के बीच वर्षों से चली आ रही कहावत- “बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ होता है,” को फिर से चर्चा में ले आई है.

क्या हुआ वीडियो में?

एक ग्रुप स्कूटी से सड़क पर जा रहा था. सबसे आगे चल रही महिला की स्कूटी के सामने अचानक एक बिल्ली रास्ता काटती है. महिला स्कूटी रोक देती है ताकि बिल्ली सुरक्षित निकल सके. पीछे से आ रही तीन अन्य स्कूटी एक के बाद एक टकरा जाती हैं. हादसा इतना अचानक होता है कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिलता.

तरबूज देख नन्हे हाथी के मुंह में आया पानी, महिला के पास ऐसे भागा कि वायरल हो गई क्यूट वीडियो

VIRAL Video: छोटे भाई के लिए कुत्ते से भिड़ा मासूम, वीडियो देख आप भी कहेंगे- भाई हो तो ऐसा!

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rajgarh_mamta1 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. हजारों लोगों ने इसे देखा, लाइक किया और अपनी प्रतिक्रियाएं दीं: एक यूजर ने लिखा, “बिल्ली की कोई गलती नहीं है, इंसानों की सतर्कता जरूरी है.” दूसरे ने कहा, “आज तक सिर्फ सुना था कि बिल्ली के रास्ता काटने से कुछ अशुभ होता है, आज देख भी लिया.” वहीं कुछ ने इसे अंधविश्वास से जोड़ने से इनकार किया और कहा कि यह सिर्फ एक संयोग था.

क्या कहता है विज्ञान?

हालांकि बिल्ली के रास्ता काटने को लेकर कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि इससे अशुभ घटनाएं होती हैं. यह पूरी तरह से एक सांस्कृतिक मान्यता और अंधविश्वास पर आधारित धारणा है. लेकिन जब ऐसे वीडियो सामने आते हैं, तो लोग इन कहावतों को फिर से गंभीरता से लेने लगते हैं.

सड़क पर वाहन चलाते समय सतर्कता और सावधानी सबसे जरूरी

यह वीडियो एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या सदियों पुरानी कहावतों में कोई सच्चाई छिपी है या यह केवल संयोग का खेल है. चाहे आप इसे अंधविश्वास मानें या नहीं, लेकिन सड़क पर वाहन चलाते समय सतर्कता और सावधानी सबसे जरूरी है.

मुंह में ब्रश रख डॉगी ने बना डाली गजब की पेंटिंग, वीडियो देख अच्छे-अच्छे पेंटरों की हुई सिट्टी-पिट्टी गुम

7 कुत्तों ने अकेले आदमी पर किया हमला, जान बचाने के लिए बंदे ने किया कुछ ऐसा लोग करते रह गए तारीफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version