Viral Video: यह बात किसी से छिपी नहीं कि टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है. बीते कुछ सालों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की डंका आपके कानों तक जरूर पहुंच ही गई होगी. AI के आने से हालात और भी दिलचस्प हो गए हैं. पहले जो काम घंटों में होते थे, अब वही काम कुछ ही मिनटों में पूरे हो रहे हैं.
गौर करने वाली बात ये है कि जहां एक ओर लोग AI का उपयोग अपने काम को आसान और तेज बनाने के लिए कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस टेक्नोलॉजी का गलत फायदा उठाकर दूसरों की आंख में धुल झोंकने का काम कर रहे हैं. हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसे देखकर आप भी अपना सर पकड़ लेंगे.
ChatGPT से बनाई नकली सड़क
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ठेकेदार ने ChatGPT का ऐसा अनोखा इस्तेमाल किया, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी. चौंकाने वाली बात यह थी कि ठेकेदार ने ChatGPT की मदद से एक ऐसी पक्की सड़क बना डाली जो वास्तव में थी ही नहीं. इतना ही नहीं ठेकेदार ने ChatGPT की मदद से बनी हुई नकली सड़क की तस्वीर इंजीनियर को भेजकर पूरी रकम को क्लेम भी कर लिया. जब यह वीडियो सामने आया, तो लोग हैरान रह गए कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल इस तरह भी किया जा सकता है.
यह भी देखें: Viral Video: अब इंसान नहीं ड्रोन करेंगे ट्रेनों की सफाई, एक-एक कोना दिखेगा चकाचक, देखें वीडियो
देखें वायरल वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ठेकेदार गांव की कच्ची सड़क पर खड़ा है. उसी समय उसे WhatsApp पर एक मैसेज आता है, जिसमें सड़क वाली प्रोजेक्ट का इंजीनियर उससे पक्की सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी मांगता है. इससे यह बात तो साफ हो जाती है कि इस सड़क को बनाने का ठेका इसी ठेकेदार को दिया गया है. जिसने अभी तक अपना काम शुरू भी नहीं किया है.
ऐसे हालात में ठेकेदार अपनी चालाकी दिखाता है. वह गांव की कच्ची सड़क की एक तस्वीर खींचता है और ChatGPT को निर्देश देता है कि इस जगह एक पक्की सीसी सड़क की तस्वीर बना दो. कुछ ही पलों में ChatGPT एक एडिट की हुई फोटो बना देता है, जिसमें कच्ची सड़क की जगह अब एक मजबूत सीसी रोड नजर आती है. ठेकेदार इस नकली तस्वीर को इंजीनियर को व्हाट्सएप पर भेज देता है. फोटो देखकर इंजीनियर प्रभावित हो जाता है और ठेकेदार की तारीफ करते हुए कहता है “काम अच्छा हुआ है. बिल भेज दो पैसा मिल जाएगा.”
लोगों ने दिए रिएक्शंस
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख और पसंद कर चुके हैं. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी रिएक्शंस दी हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह ठेकेदार तो सचिन टिचकुले को भी पीछे छोड़ गया.” वहीं, दूसरे ने कहा, “कौन कहता है AI जॉब खाएगा” तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, “यही है Chat GPT की असली ताकत.”
यह भी देखें: Viral Video: शादी का पंडाल बना जंग का मैदान, कूलर की हवा न मिलने पर बराती-घराती के बीच चली कुर्सियां
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?