Viral Video: घर में घुस आया सांप, पालतू कुत्ते ने 1 वार कर उसे 2 टुकड़ों में तोड़ डाला!
क्या है वायरल वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नदी के किनारे सीढ़ियों पर कुछ लोगों के साथ दो कुत्ते भी बैठे हुए हैं. वहीं, लाल कलर का शर्ट पहना हुआ एक बंदा फ्लिप मारने वाली वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में जैसे ही बंदा फ्लिप मारता है वह सीधे कुत्तों के पास पहुंच जाता है. लेकिन कुत्तों को लड़के की ये हरकत पसंद नहीं आती और वे तुरंत लड़के को काटने के लिए उसके पीछे पड़ जाते हैं. ऐसे में बेचारा लड़का कुत्तों से बचने के लिए भागना शुरू कर देता है और वीडियो वहीं खत्म हो जाती है. वहीं, इस वीडियो पर मजाकिया तौर पर लिखा हुआ है कि, ‘इनाम तो लेता जा अपने स्टंट का.’
यूजर्स जमकर कर रहे कमेंट
सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म पर @DrYashTiwari नाम के अकाउंट से इस वायरल वीडियो को पोस्ट किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘डोगेश भाई के सामने नहीं चलेगी छपरी बाजी.’ वहीं, पोस्ट करते ही वीडियो को 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही कई यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है, भाई आगे का वीडियो भी डालना था. काटते हुए भी दिखाना था ना.’ वहीं, दूसरे ने कमेंट किया है, ‘बेचारे डोगेस भाई पैनिक हो गए.’ तीसरे ने कमेंट किया कि, डोगेश भाई के लिए रिस्पेक्ट है.
Viral Video: लड़की ने आधी रात को लड़के से मांगी लिफ्ट, फिर जो हुआ वो वायरल हो गया
ई-रिक्शा पर बैठ बंदा ले रहा था हवाई जहाज का मजा, वीडियो देख लोगों की कांप गयी आत्मा, आप भी देखें
Viral Video: मच्छरदानी से मोबाइल टांगकर बनाया स्मार्ट स्टैंड, देसी जुगाड़ देख लोटपोट हो जाएंगे
बारिश में मोबाइल बहा तो फूट-फूटकर रो पड़ा युवक! जयपुर के वायरल वीडियो ने देश को भावुक कर दिया
Viral Video: चलती ट्रेन के दरवाजे पर रील बना रही थी दीदी, मम्मी ने ऐसे उतारा भूत