Viral Video: सावन का महीना शुरू हो चुका है और इस मौके पर महिलाएं हरी चूड़ियां पहनने के साथ ही हाथों में मेहंदी रचाकर सज-धज में चार चांद लगाती हैं. आमतौर पर कई महिलाएं मेहंदी के लिए ब्यूटी पार्लर का रुख करती हैं या अपने किसी सहेली को पकड़ती है लेकिन एक महिला ने इस बार कुछ अलग किया.
हाथ में प्यार का गाढ़ा रंग चढ़े इसीलिए उसने अपने पति से ही मेहंदी लगाने की डिमांड कर डाली. अब भला पतियों को मेहंदी डिजाइन की जानकारी कहां होती है लेकिन पत्नी की खुशी के लिए इस शख्स ने उसकी बात मान ली. भले ही उसने पहले कभी मेहंदी नहीं लगाई थी लेकिन जो कोशिश उसने की वह वाकई काबिले तारीफ है.
ढेड़ी-मेड़ी लकीरों में दिखा पति का प्यार
यह दिलचस्प वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला अपने हाथ की मेहंदी दिखाती है जो उसके पति लगाते हुए नजर आते हैं. लेकिन जैसे ही हाथ पर बनी मेहंदी की झलक मिलती है लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते. पति ने डिजाइन बनाने की बजाय हाथ पर बेढंगे तरीके से मेहंदी लगा दी है. न कोई सही आकार नजर आता है न कोई सलीका.
हथेली पर बस उलझी हुई लकीरें और बीच में एक गोल आकार दिखता है जैसे किसी ने मेहंदी को यूं ही फैला दिया हो. इसके बावजूद पत्नी आराम से बैठ कर पति की इस कला को स्वीकार करती है. न वह अपने पति का हाथ हटाती है और न ही कोई रोक-टोक करती है क्योंकि वह जानती है कि यह केवल मेहंदी नहीं, बल्कि प्रेम, प्रयास और साथ निभाने का प्रतीक है.
Viral Video: देखें वीडियो
लोगों ने किये मजेदार कमेंट्स
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @official_sanjana_1227 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है जिसे अब तक 21 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई पति की मेहनत की तारीफ कर रहा है, तो किसी को मेहंदी का अनोखा डिजाइन देखकर हंसी आ रही है. एक यूजर ने कमेंट किया, “भाईसाहब, आर्ट में नई क्रांति ला दी.” वहीं, दूसरे ने मजाक करते हुए लिखा, “पतिदेव ने क्या कारीगरी की है.” वहीं एक यूजर्स ने मजाक में लिखा, “आपके पति तो आर्टिस्ट हैं!
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?