कामाख्या रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेलवे ने एक नई पहल शुरू की है. इसके तहत ड्रोन का इस्तेमाल कर ट्रेनों की सफाई की गई है. ट्रेनों और स्टेशनों को साफ बनाए रखने की यह तकनीक न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. भारतीय रेलवे ने इसका ट्रायल अप्रैल महीने में ही शुरू कर दिया था.
ड्रोन से की जा रही ट्रेनों की सफाई
ट्रेन के डिब्बों की ऊंचाई काफी बड़ी होती है और कई ऐसे कठिन जगह होते है जहां सफाईकर्मी नहीं पहुंच पाते लेकिन ऐसी जगहों पर ड्रोन तकनीक काफी सहायक साबित हो रही है. ड्रोन के जरिए ट्रेनों के ऊपरी हिस्सों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है, जिससे सफाई अधिक प्रभावी ढंग से की जा रही है. हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो असम के कामाख्या स्टेशन का है, जहां ड्रोन की मदद से कई ट्रेन कोचों की सफाई की जा रही है. इसके उपयोग से खतरनाक या ऊंची जगहों पर कर्मचारियों को भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ती, जिससे दुर्घटना की संभावना भी घट जाती है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: शादी का पंडाल बना जंग का मैदान, कूलर की हवा न मिलने पर बराती-घराती के बीच चली कुर्सियां
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑपरेटर ड्रोन को ऑपरेट कर रहा है. ड्रोन एक नीले रंग की पाइप से जुड़ा हुआ है, जिससे सफेद रंग का डिटर्जेंट जैसा लिक्विड बाहर निकल रहा है. यह ड्रोन कुछ ही मिनटों में ट्रेन को पूरी तरह साफ कर देता है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें