स्कूल बस रुकते ही दौड़ पड़ा कुत्तों का झुंड, नन्ही बच्ची के उतरते ही किया ऐसा वेलकम कि वायरल हो गई क्यूट वीडियो

Viral Video: इस वीडियो में एक बच्ची और सड़क पर घूमने वाले कुत्तों के बीच की गहरी दोस्ती देखने को मिल रहा है. जैसे ही बच्ची स्कूल बस से उतरती है कई कुत्ते उसके साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं मानो उसे खास सुरक्षा दे रहे हों. यह दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Ankit Anand | July 11, 2025 3:08 PM
an image

Viral Video: जानवरों में इंसानों का सबसे प्यारा दोस्त कुत्ता होता है. कुत्तों को उनकी समझदारी और इंसानों के साथ जल्दी घुलने-मिलने की आदत के लिए जाना जाता है. बच्चों की तरह कुत्तों में भी काफी मासूमियत होती है इसलिए बच्चे और कुत्तों की जोड़ी कमाल की होती है. बच्चे आमतौर पर कुत्तों से बेहद लगाव रखते हैं, और कुत्ते भी उन्हें बदले में स्नेह और सुरक्षा देते हैं. इसी भाव को दर्शाता एक भावुक कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची और कुछ सड़क पर घूमने वाले कुत्तों के बीच की गहरी दोस्ती नजर आती है. आइए देखें वीडियो.

नन्ही बची के जबर्दस्त सिक्योरिटी गार्ड

वीडियो में दिखता है कि गांव के एक स्कूल के बाहर बस रुकती है और उसमें से एक नन्ही बच्ची उतरती है. बच्ची के उतरते ही कुछ आवारा कुत्ते उसकी ओर दौड़ पड़ते हैं और फिर उसके साथ उसके घर तक जाते हैं. यह नजारा यह दिखाता है कि बच्चों का जानवरों से कितना गहरा रिश्ता होता है और जानवर भी उन्हें प्यार और सुरक्षा दोनों देते हैं.

जब बच्ची उन कुत्तों के साथ घर की ओर बढ़ रही होती है, तो ऐसा लगता है मानो उसके पास किसी खुद की Z+ सिक्योरिटी का पहरा हो. वीडियो की शुरुआत शुरुआत में ऐसा लगता है कि कुत्ते उसे हानि पहुंचा सकते हैं लेकिन वीडियो में यह साफ नजर आता है कि कुत्ते उसके दोस्त हैं और उसके साथ खेल रहे हैं.

Viral Video: देखें वीडियो

यह दिल को पिघला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से पॉपुलर हो रहा है. एक्स प्लेटफॉर्म पर @_KajalKushwaha ने इसे शेयर किया है और अब तक इसे 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

तरबूज देख नन्हे हाथी के मुंह में आया पानी, महिला के पास ऐसे भागा कि वायरल हो गई क्यूट वीडियो

VIRAL Video: छोटे भाई के लिए कुत्ते से भिड़ा मासूम, वीडियो देख आप भी कहेंगे- भाई हो तो ऐसा!

7 कुत्तों ने अकेले आदमी पर किया हमला, जान बचाने के लिए बंदे ने किया कुछ ऐसा लोग करते रह गए तारीफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version