Viral Video: भारत को ऐसे ही नहीं कहते जुगाड़ू देश, बंदे ने कार को ही बना डाला गन्ने के जूस का ठेला, देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कार को गन्ने के रस का ठेला बना दिया गया है. खास बात यह है कि कार की मशीनरी से जनरेटर चलाया जा रहा है, जिससे गन्ना रस निकालने वाली मशीन को बिजली मिल रही है. इस अनोखे जुगाड़ को देखकर लोग हैरान हो गए.
By Ankit Anand | June 8, 2025 2:29 PM
Viral Video: उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. मानसून अभी दूर है, लेकिन सूरज की तपिश लोगों को झुलसा रही है. ऐसे मौसम में न तो कुछ खाने का मन करता है और न ही बाहर निकलने का. इस चिलचिलाती गर्मी में अगर कुछ राहत देता है, तो वह है आम, तरबूज और खासतौर पर गन्ने का ठंडा-ठंडा रस. रास्ते में कहीं गन्ने के जूस का ठेला दिख जाए, तो लोग रुककर तसल्ली से एक गिलास जूस पी ही लेते हैं.
गर्मिओं में अक्सर हमारे मोहल्लों और गलियों में गन्ने के जूस वाले ठेले भी नजर आने लगते हैं. कई लोग अपने तरीके से गन्ने का जूस बेचने के लिए अलग-अलग जुगाड़ भी अपनाते हैं. अब इन भाई साहब को ही देख लीजिए, इन्होंने अपनी कार में ही जूस निकालने की मशीन फिट कर ली है और उसी से गन्ने का जूस बेच रहे हैं.
अजीबोगरीब है यह गन्ने के जूस का ठेला
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुरानी कार को अनोखे अंदाज में जूस बेचने के लिए तैयार किया गया है. कार के इंजन और ड्राइविंग सिस्टम का उपयोग गन्ने का रस निकालने वाली मशीन को चलाने के लिए किया गया है. कार के दरवाजे हटा दिए गए हैं. पीछे का हिस्सा भी हटाया गया है और उसमें गन्ने का रस निकालने वाली मशीन को फिट किया गया है, जबकि सामने की ओर एक जनरेटर फिट किया गया है. हालांकि कार देखने में बिल्कुल कबाड़ लगती है, लेकिन यह लोगों के घर-घर जाकर ठंडे गन्ने का जूस पहुंचा रही है.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गया और देखते ही देखते इसे चार मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. दर्शकों ने इस गन्ने के जूस के इस टेक्नीकली ठेले को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में मीम्स और मजेदार टिप्पणियों की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा है, ‘यह इंडिया है और यहां कुछ भी संभव है’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘यह टेक्नोलॉजी नहीं देसी जुगाड़ है’. तीसरा यूजर लिखता है, ‘इसे कहते हैं असली इंजीनियर’. चौथा यूजर लिखता है, ‘बड़ा गिलास 20 रुपये यह वाला मस्त है’.