ईंट और सीमेंट से बना देसी कूलर बटोर रहा सुर्खियां, इसको देख AC ने भी टेके अपने घुटने, वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति ने ईंट और सीमेंट की मदद से देसी कूलर तैयार किया है. यह अनोखा जुगाड़ लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है और यूजर्स इसकी खूब सराहना कर रहे हैं. खास बात यह है कि यह कूलर व्यक्ति ने अपने लिए नहीं बल्कि गायों और भैंसों के लिए तैयार किया है.

By Ankit Anand | July 8, 2025 10:47 AM
an image

Viral Video: मॉनसून के आने से भले ही गर्मी से थोड़ी राहत मिली हो लेकिन हवा में नमी बढ़ जाने के कारण उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. अगर आप सस्ते और घरेलू तरीके अपना कर राहत पाने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो आपको जरूर देखनी चाहिए. इस वीडियो में एक व्यक्ति ने ईंट और सीमेंट की मदद से एक अनोखा और देसी कूलर तैयार किया है.

यह देसी कूलर एसी की तरह ठंडी हवा देता है और खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो कम खर्च में ठंडक का आनंद लेना चाहते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि ईंट और सीमेंट से भी कूलर बनाया जा सकता है? आज हम आपको इसी अनोखे देसी अविष्कार की जानकारी देने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.

इंस्टाग्राम पर दिखा देसी कूलर 

ईंट और सीमेंट से बने एक अनोखे कूलर का वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. इस कूलर की बनावट भले ही सामान्य कूलर से अलग हो लेकिन इसके काम करने का तरीका वैसा ही है. इस का ढांचा पूरी तरह ईंट और सीमेंट से तैयार किया गया है, जबकि बाकी हिस्सों में सामान्य कूलर जैसे पंखा, मोटर, पानी का पाइप और घास का इस्तेमाल किया गया है. वीडियो में यह भी साफ दिखाई देता है कि घास उसी तरह से भीग रही है जैसे आम कूलरों में होता है.

Viral Video: देखें वीडियो

जानवरों के लिए तैयार किया यह देसी कूलर

इस ईंट और सीमेंट से बने कूलर को बनाने वाले व्यक्ति ने इसे अपने लिए नहीं बल्कि अपनी गायों और भैंसों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए तैयार किया है. तेज बढ़ती गर्मी का असर इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी पड़ता है जिससे वे भी असहज हो जाते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस व्यक्ति ने अपने पशुओं के लिए ठंडक का इंतजाम किया है. 

क्या आप बना सकते हैं यह देसी कूलर?

इस देसी कूलर का वीडियो देख अब आप भी यह सोचने लग गए होंगे कि क्या इसे अपने घर में तैयार कर सकते हैं? तो इसका जवाब हां हैं. इसके लिए ईंट और सीमेंट की जरूरत होगी, साथ ही एक अनुभवी मिस्त्री की भी जो इसको तैयार कर सके. जब ढांचा बनकर तैयार हो जाए, तब आपको इसमें कूलर के जरूरी उपकरण लगाने होंगे जैसे पंखा, मोटर, वायरिंग, पानी के लिए पाइप और ठंडी हवा के लिए घास. इसके अलावा, आपको एक छोटा टैंक भी बनवाना होगा जहां मोटर फिट की जाएगी. मोटर चालू होते ही पानी घास को भिगोएगा और वहां से ठंडी हवा निकलकर कमरे को ठंडा करेगी.

7 कुत्तों ने अकेले आदमी पर किया हमला, जान बचाने के लिए बंदे ने किया कुछ ऐसा लोग करते रह गए तारीफ

Viral Video: हाथियों का ‘वॉटर पार्क’, नदी में अठखेलियां करते गजराज, आवाज से मोह लिया सबका मन

Viral Video: पानी से लबालब भरी सड़क पार कर रहा था शक्स, THAR वाले ने किया कुछ ऐसा, लोगों ने खूब सुनाई खरी खोटी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version