Viral Video: बंदर और लड़कों की डांस पार्टी ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें मजेदार नजारा

Viral Video: पहाड़ों में मस्ती कर रहे लड़कों ने बंदर को देखकर डांस शुरू किया, और हैरान करने वाली बात ये रही कि बंदर भी उनके साथ नाचने लगा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है

By Rajeev Kumar | August 5, 2025 8:10 PM
an image

Viral Video: क्या आपने कभी किसी बंदर को इंसानों की तरह नाचते हुए देखा है? नहीं? तो अब देखिए जनाब! क्योंकि एक वायरल वीडियो ने सबको हैरानी और हंसी में डाल दिया है, जिसमें एक शांत बंदर अचानक लड़कों के डांस में शामिल हो जाता है और माहौल मस्ती में बदल जाता है.

वायरल वीडियो  की शुरुआत पहाड़ी इलाके की एक चट्टान पर बैठे एक बंदर से होती है. वहां मस्ती कर रहे कुछ लड़के बंदर को देखकर हूटिंग करते हैं और जोर-जोर से नाचना शुरू कर देते हैं. माहौल इतना जोशीला होता है कि बंदर भी खुद को रोक नहीं पाता और इंसानों की तरह उछल-कूदकर डांस करने लगता है. नज़ारा ऐसा होता है जैसे जंगल में कोई डीजे पार्टी चल रही हो.

यहां देखिए वीडियो

इस मजेदार वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh हैंडल से पोस्ट किया गया है और अब तक इसे 1.82 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. नेटिजन्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है- एक यूजर ने लिखा, “बंदर सोच रहा होगा कि किन जानवरों के बीच फंस गया!” दूसरे ने कहा, “मोंकेश ने तो जबरदस्त वाइब दी!” और तीसरे ने Darwin के सिद्धांत की याद दिलाते हुए लिखा, “इंसान सच में बंदरों से बना है.”

यह वीडियो न सिर्फ मजेदार है, बल्कि इंसानों और जानवरों के बीच की अनोखी केमिस्ट्री को भी दर्शाता है.

WATCH: दो सांडों की लड़ाई में फंसी स्कूटी गर्ल, सड़क पर हुआ बड़ा हादसा, Video Viral

Viral Video: मां हंस ने बच्चों को बचाने के लिए सीगल से भिड़कर दिखाई जबरदस्त ताकत

Viral Video: बंदर ने सांप को गले में लपेटा, वीडियो देख लोग रह गए हैरान

Viral Video: शिकार खा रहे शेर के पास बंदा जाकर बनाने लगा वीडियो, जैसे ही पड़ी नजर फिर…

Viral Video: ‘जंगल का राजा’ होगा अपने घर में! शेरनी का रौद्र रूप देख भीगी बिल्ली बना शेर, देखें वीडियो

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_2677_post_3646467
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version