Viral Video: हाथियों का ‘वॉटर पार्क’, नदी में अठखेलियां करते गजराज, आवाज से मोह लिया सबका मन

Viral Video: सोशल मीडिया पर दो हाथियों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों हाथी नदी में अठखेलियां करते दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं, दोनों मस्ती में खुशी से आवाजें भी निकाल रहे हैं, जो सबका मन मोह रही है.

By Shivani Shah | July 2, 2025 4:38 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहता है. ऐसे में कई वीडियो अतरंगी होते हैं, तो किसी को देखते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखते ही आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. ये वायरल वीडियो दो हाथियों का है, जो नदी में न सिर्फ अठखेलियां कर रहे हैं बल्कि खुशी में आनंदमयी आवाजें भी निकाल रहे हैं. ऐसे में उनकी चंचल हरकतें इंटरनेट पर लोगों को खूब भा रही है.

AI में भी है दिल! बबलू बंदर के व्लॉग्स में छिपा इमोशन और मजा, सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

कहां का है ये वीडियो

नदी में खेलते हाथियों का ये प्यारा वीडियो थाईलैंड की एक नदी का है. ये वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर थाईलैंड के सेव एलीफेंट फ़ाउंडेशन (Save Elephant Foundation) के फाउंडर लेक चैलर्ट ने पोस्ट की है. फाउंडर द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे दो हाथी नदी में मौज-मस्ती कर रहे हैं. साथ में उछल-कूद कर रहे हैं. इंसानों की तरह एक-दूसरे पर सूंड से पानी डाल रहे हैं, तो कभी अपने कानों को फड़फड़ा रहे हैं. वहीं, फाउंडर ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में भी लिखा है कि, “वॉल्यूम बढ़ा कर इस वीडियो को देखें, आपको हाथियों का खुशनुमा गाना सुनाई देगा.”

हाथियों की मस्ती भरी आवाज ने खींचा सबका ध्यान

नदी के बहते पानी में खेलते दोनों हाथी कभी पानी में छलांग लगाते, तो कभी सूंड से पानी एक-दूसरे पर उछालते. लेकिन इस वीडियो को और खास बनाने का काम उनकी मस्ती भरी आवाज ने किया है. दोनों हाथी बहते पानी में मस्ती से खेलते हुए चिंघाड़ रहे हैं, कभी कान फड़फड़ा रहे हैं. हाथियों की ये आवाज पूरे वीडियो को और भी खुशनुमा बना रही है.

लोग कर रहे कमेंट

वहीं, इंटरनेट पर इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भर-भर कर कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 17 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही कमेंट सेक्शन में लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, “क्या खूबसूरत आवाज है, प्राकृतिक संगीत से कम नहीं है यह.” दूसरे यूजर ने लिखा है कि, “यह दुनिया की सबसे प्यारी आवाज है. इसने तो मेरी सुबह बना दी.” वहीं, तीसरे यूजर ने कविता के रूप में लिखा है कि, “बहते नदी के पानी की आवाज के बीच संतोष भरी गड़गड़ाहट और खुश तुरही, कानों का खुशी से फड़फड़ाना… इससे बेहतर क्या हो सकता है! इस खूबसूरत पल को साझा करने के लिए धन्यवाद!”

”हम हैं बिहारी, थोड़ा लिम्मिट में रहिएगा…”, वर्दी में महिला सिपाही का वीडियो हुआ वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version