Viral Video on Social Media: सोशल मीडिया पर हमें रोज कुछ न कुछ देखने को मिल ही जाता है, जो काफी अनोखा होता है. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे रोबोट का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देख आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी.
आइए अब बताते हैं इस वायरल रोबोटिक डांस वाले वीडियो के बारे में विस्तार से. दरअसल DogeDesigner आईडी से इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर शेयर किया गया है.
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि रोबोट किस प्रकार से डिस्को लाइट पर डांस कर रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को ‘आवर बेस्ट फ्यूचर फ्रेंड’ का कैप्शन दिया गया है.
यहां देखें वीडियो
Our Future's Best Friend 🤖 pic.twitter.com/06d9O0OqWb
— DogeDesigner (@cb_doge) March 29, 2024
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट लिखने वक्त तक इस वीडियो को 35 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका हैं. वहीं इस रोबोटिक डांस वीडियो को 500 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया हैं. इस वीडियो को लेकर लोग अलग-अलग कॉमेंट भी कर रहेे हैं.
एक ने इस रोबोटिक डांस वीडियो पर रिप्लाई करते हुए एक ब्राक ओबामा का एडिटेड वीडियो शेयर कर कॉमेंट किया है. वहीं एक दूसरे यूजर ने ऑफिस में डांस पोल डांस करते हुए एक फीमेल रोबोट का वीडियो शेयर कर कॉमेंट किया.
Also Read: Viral Video: शख्स ने CPU पर बनाया आलू पराठा, स्विगी इंडिया ने किया ये कॉमेंट
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?