Viral Video: शख्स ने CPU पर बनाया आलू पराठा, स्विगी इंडिया ने किया ये कॉमेंट

Viral Video on Social Media: इंस्टाग्राम हैंडल @लेट्सटेकऑफिशियल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. आपको बता दें कि इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “कुकिंग आलू पराठा ऑन अ सीपीयू .”

By Vikash Kumar Upadhyay | March 10, 2024 11:09 PM
an image

Viral Video on Social Media: सोशल मीडिया पर हमें रोज कुछ न कुछ देखने को मिल ही जाता है, जो काफी अनोखा होता है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर मिनी आलू पराठा पकाते हुए एक व्यक्ति का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दें रहे हैं. दरअसल इंस्टाग्राम हैंडल @लेट्सटेकऑफिशियल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. आपको बता दें कि इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “कुकिंग आलू पराठा ऑन अ सीपीयू .” वीडियो क्लिप में आप देख सकते है कि एक आदमी आलू पराठे के लिए आटा तैयार कर रहा है. फिर वह आटे को बेलता है और उसमें आलू भरता है. अंत में, वह सीपीयू पर तेल में परांठा पकाता है.

इस बीच इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होने के बाद स्विगी इंडिया ने टिप्पणी करते हुए कहा, “मां के हाथ का खाना (नो का साइन) मदरबोर्ड पर बनाया हुआ खाना (हां का साइन).” फिर क्या इस वायरल वीडियो पर को लेकर कॉमेंट की बौछाड़ होने लगी. एक व्यक्ति ने पोस्ट किया, “जब आप शेफ बनना चाहते हैं और आपका परिवार आपको इंजीनियर बनने के लिए मजबूर करता है तो ऐसा ही होता है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सीपीयू सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट नहीं है. यह परांठा पकाने का बर्तन है.” वहीं तीसरे ने टिप्पणी की, “मैं चावल बनाने के लिए I9 खरीदने जा रहा हूं.”

Also Read- Viral Video: 1 दूल्हे ने 4 दुल्हनों की मांग में भर दिया सिंदूर, लोग बोले- शादी का मजाक बना डाला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version