गिरने के बाद भी नहीं टूटेंगे कप! मम्मी की डांट से बचना है तो जान लें आंटी जी का देसी जुगाड़, देखें वीडियो
Viral Video: चाय पीने के शौकीनों के लिए गिरने पर कप टूटने की परेशानी दूर करने वाला एक अनोखा तरीका इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक महिला ने वीडियो के जरिए बताया है कि किस तरह से साधारण कप को मजबूत और टिकाऊ बनाया जा सकता है. यह आसान हैक लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
By Ankit Anand | July 17, 2025 2:18 PM
Viral Video: हमारी मम्मियां अक्सर घर को सझाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. खास कर जब बात किचन की आ जाए तो एक-एक सामान का लेखा-जोखा रखती हैं. किचन के सामनों से उन्हें बड़ा लगाव रहता है. उन्हीं सामनों में से एक होता है चाय पीने वाला कप जो काफी खूबसूरत मगर नाजुक होते हैं. चाहे चाय पीते वक्त या कप धोते समय, अगर हाथ से फिसल जाएं तो सीधा जमीन पर गिरते ही टूट जाते हैं. ऐसे में अगर यह कप घर के किसी सदस्य से टूट जाए तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर रहता है.
लेकिन इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा एक कप स्ट्रेंथ हैक इन दिनों खूब छाया हुआ है. इस हैक से चाय पीने वाले कप मजबूत हो जाते हैं और आसानी से गिर कर टूटते नहीं. आइए वीडियो में क्या है आपको विस्तार से बताते हैं.
जमीन पर गिरने से नहीं टूटेगा कप
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कप को मजबूत बनाने का अनोखा तरीका खूब चर्चा में है. इसमें एक महिला ने बताया है कि साधारण कप को भी कैसे टिकाऊ बनाया जा सकता है. वीडियो में महिला दिखाती है कि सबसे पहले एक कड़ाही में पानी उबालना होता है. फिर उसमें सभी कप को एक-एक कर डालना है और करीब 5 मिनट तक गर्म पानी में रखना है. इसके बाद कप को बाहर निकालकर सामान्य पानी से धो लेना चाहिए. उसके अनुसार, इस तरीके से कप की मजबूती बढ़ जाती है और वे जल्दी नहीं टूटते.
Viral Video: देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों उबलते पानी में कप डालने का एक अनोखा तरीका खूब वायरल हो रहा है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. यह जुगाड़ इंस्टाग्राम पर @chanda_and_family_vlogs नाम के पेज द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
लोगों ने किए कमेंट्स
कई यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने इस ट्रिक को अपनाने के बाद अपने अनुभव भी शेयर किए. एक व्यक्ति ने कहा, “मेरी मम्मी भी यह हैक करती हैं, यह काफी असरदार है.” किसी और ने हंसी-मजाक में लिखा, “हां तो बराबर है ना, खरीद लाते समय वह कच्चा माल रहता है. पानी में पक जाता है.” वहीं एक अन्य ने टिप्पणी की, “उबाल कर एक बार फर्श पर पटक कर दिखाया जाय तब मानेंगे.”