Viral Video: भाई किस्मत हो तो ऐसी! शिकार के ताक में बैठा था मगरमच्छ लेकिन मौत के मुंह से यूं बच निकला जेब्रा

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो एक जेब्रा तालाब से मौत के मुंह से बचकर निकल जाता है. पानी में मौत के मुंह से बचकर निकलने का मतलब मगरमच्छ के मुंह से बचकर निकलना है. आइए देखते हैं इस वीडियो को.

By Ankit Anand | July 21, 2025 2:40 PM
an image

Viral Video: यह तो खैर जंगल में जीने वाले जंगली जानवरों की जिंदगी की रीत है कि अगर खुद को जिंदा रखना है तो दूसरे जानवरों का शिकार करना ही पड़ेगा. मगरमच्छ को पानी का सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है. अगर इसके जबड़े में कोई आ गया तो उसका बचना नामुमकिन है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने साबित कर दिया कि अगर हिम्मत और किस्मत साथ हो तो कुछ भी संभव हो.

इस हैरान कर देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जेब्रा तालाब से मौत के मुंह से बचकर निकल जाता है. पानी में मौत के मुंह से बचकर निकलने का मतलब मगरमच्छ के मुंह से बचकर निकलना है. ऐसे में जेब्रा की किस्मत को बलवान माना जाएगा. आइए देखते हैं इस वीडियो को.

जेब्रा की किस्मत ने बचाई जान

वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही एक जेब्रा नदी से बाहर निकलता है ठीक उसी वक्त एक मगरमच्छ उस पर हमला करने के लिए मुंह खोलकर पीछे से झपटता है. लेकिन सौभाग्य से जेब्रा समय रहते अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकलता है. यह रोमांचक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @AMAZlNGNATURE नामक अकाउंट द्वारा पोस्ट किया गया है. अब तक इस क्लिप को 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Viral Video: देखें वीडियो

लोगों ने किए कमेंट्स 

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जेब्रा की इस किस्मत की भी तारीफ की है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “जेब्रा तो किस्मत से पहलवान निकला.” दूसरे ने लिखा, “इस जेब्रा ने तो सीधे मौत को मात दे दी.” तीसरे ने लिखा ” जेब्रा का इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि वो कितना लकी है.”

Viral Video: बच्ची ने जैसे खोला दरवाजा बाहर फन फैलाए बैठा था कोबरा, फिर जो हुआ रोंगटे खड़े कर देगा, देखिए वायरल वीडियो

Viral Video: ब्लैक पैंथर और जैगुआर के बीच दिखा जबरदस्त टकराव, अंत में जो हुआ वो सोचा भी ना होगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version