100X डिजिटल जूम के साथ इस दिन लॉन्च होगा Vivo T4 Ultra 5G, झटपट चेक करें फीचर्स और कीमत

वीवो भारत में 11 जून को अपना नया स्मार्टफोन Vivo T4 Ultra लॉन्च करने जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि यह फोन 10x टेलीफोटो मैक्रो जूम, 1.5K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, और एक पावरफुल MediaTek चिपसेट से लैस होगा.

By Ankit Anand | June 5, 2025 10:59 AM
an image

Vivo अपना नया स्मार्टफोन Vivo T4 Ultra 5G अगले हफ्ते भारत में लॉन्च करने वाली है. यह फोन Vivo की T4 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन होगा. लॉन्च से पहले कंपनी ने कुछ फीचर्स का खुलासा भी किया था. Vivo T4 Ultra में 8MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ नया 50MP पेरिस्कोप लेंस मिलेगा. इसमें pOLED 120Hz क्वाड-कर्व्ड पैनल होगा. डिवाइस का माइक्रोपेज Flipkart पर पहले से ही लाइव है. आइए विस्तार से जानते हैं Vivo का यह नया फोन भारत में किस दिन मारेगा एंट्री और क्या-क्या फीचर्स हमें देखने को मिलेंगे.

Vivo T4 Ultra 5G की लॉन्च डेट 

वीवो टी4 अल्ट्रा 11 जून को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा. डिवाइस को दो अलग-अलग रंगों में पेश किया जाएगा. लॉन्च के बाद यह फोन फ्लिपकार्ट, वीवो ई-स्टोर और रिटेल चैनल पार्टनर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें: OnePlus 13s से आज उठने वाला है पर्दा, जानें कीमत, कैमरा और फीचर्स से लेकर सब कुछ

Vivo T4 Ultra 5G की संभावित कीमत 

डिवाइस की कीमत 30,000 से 35,000 रुपये तक होने की उम्मीद है. हालांकि, सटीक कीमत अभी कभी तक कंपनी नया बताया नहीं है. आपको बताते चलें कि Vivo T3 Ultra 5G को भारतीय बाजार में 31,999 रुपये में पेश किया गया था. यह डिवाइस मिड-रेंज प्रीमियम सेगमेंट में Realme GT Neo 7 और iQOO Neo 10 जैसे फोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है.

Vivo T4 Ultra 5G के संभावित फीचर्स 

Vivo T4 Ultra 5G 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच pOLED क्वाड कर्व्ड पैनल के साथ लॉन्च होगा. इसे आई केयर सर्टिफिकेशन भी मिलेगा और यह 5,000 निट्स पीक ब्राइटनेस देगा. डिवाइस में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट होने की पुष्टि की गई है. कंपनी 2 मिलियन AnTuTu स्कोर देने का दावा करती है.

यह Android 15-आधारित FunTouchOS 15 के साथ आएगा. बैटरी की बात करें तो फोन में 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. प्रोटेक्शन के लिए डिवाइस IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आ सकती है.

कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 50MP Sony IMX921 मुख्य कैमरा, 50MP 3x पेरिस्कोप कैमरा लेंस (3x ऑप्टिकल जूम, 100x डिजिटल जूम) और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेटअप होने की पुष्टि की गई है. आगे की तरफ, डिवाइस में 50MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: iPhone 16 की कीमत में तगड़ी कटौती! Flipkart Sale में मिल रहा ₹10,000 तक का डिस्काउंट और बंपर एक्सचेंज ऑफर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version