इंतजार खत्म! भारत में आज लॉन्च होने वाली है Vivo की Elite Edition, जानिए क्या है खास
Vivo V50 Elite Edition Launch: चाइनीज टेक कंपनी Vivo अपना नया मॉडल Vivo V50 Elite Edition को भारत में आज 15 मई को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने अब तक अपने इस नए मॉडल के फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. लेकिन लीक हुई जानकारी के अनुसार, इसमें Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर, 6.77 इंच की Full HD+ Curved डिस्प्ले, 50MP+50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है.
By Shivani Shah | May 15, 2025 6:40 AM
Vivo V50 Elite Edition Launch: अगर आप Vivo लवर हैं तो फिर आपके लिए एक खुशखबरी है. आज 15 मई को चाइनीज टेक कंपनी Vivo अपने V50 सीरीज में एक नया प्रीमियम मॉडल लॉन्च करने वाली है. इस नए मॉडल का नाम है V50 Elite Edition. 15 मई दोपहर 12 बजे कंपनी इस मॉडल को भारत में लॉन्च करने वाली है. V50 Elite Edition Zeiss के साथ मिलकर बनाया गया है. इस मॉडल के फीचर्स V50 से मिलते-जुलते होने वाले हैं. हालांकि, कैमरा क्वालिटी और साउन्ड क्वालिटी में ये Elite Edition V50 से बेहतर होने वाला है. यूजर्स को इस अन्ये मॉडल में दमदार प्रोसेसर Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलेगा. कंपनी ने इस फोन का टीज़र जारी किया है. जिसे देख कर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन का कैमरा दमदार होने वाला है. हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फोन के फीचर्स को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस मॉडल के फीचर्स लीक हो चुके हैं. आइए जानते हैं इस के फीचर्स के बारे में.
डिस्प्ले: Vivo V50 Elite Edition में यूजर्स को 6.77inch की FULL HD+ Curved डिस्प्ले मिल सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा स्मार्टफोन के बैक पैनल में 3D स्टारी नाइट स्काई डिजाइन यूजर्स को मिलेगी. जो भारत का पहला टेक्निक है.
कैमरा: Vivo V50 Elite Edition में यूजर्स को OIS सपोर्ट वाला 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं, फ्रंट में भी यूजर्स को सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा.
प्रोसेसर: मल्टीटास्किंग के लिए Vivo V50 Elite Edition में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट का दमदार प्रोसेसर मिलेगा, जो Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करेगा.
बैटरी: Vivo V50 Elite Edition में यूजर्स को 6000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी. जिसके साथ 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.
इसके अलावा Vivo V50 Elite Edition में डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग IP68 और IP69 मिल सकता है. वहीं, कीमत को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई भी खुलासा नहीं किया है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि V50 Elite Edition की शुरुआती कीमत 40 हजार तक हो सकती है.