इंतजार खत्म! भारत में इस दिन लॉन्च होगी Vivo V50 Elite Edition, जानिए क्या है खास

Vivo V50 Elite Edition: चाइनीज टेक कंपनी Vivo अपने नए मॉडल Vivo V50 Elite Edition को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने नए मॉडल के लॉन्च डेट को भी कंफर्म कर दिया है. यूजर्स को नए मॉडल Vivo V50 Elite Edition के फीचर्स Vivo V50 से ही मिलते-जुलते मिलेंगे.

By Shivani Shah | May 12, 2025 5:09 PM
an image

अगर आप Vivo लवर्स हैं तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. जल्द ही भारतीय मार्केट में Vivo का नया अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V50 Elite Edition एंट्री मारने वाला है. काफी समय से चर्चा में बने हुए Vivo V50 Elite Edition की लॉन्च डेट को आखिरकार कंपनी ने कंफर्म कर दिया है. Vivo V50 Elite Edition के फीचर्स Vivo V50 से मिलते-जुलते होंगे. लेकिन डिजाइन में अलग हो सकते हैं. चलिए जानते हैं आखिर कब लॉन्च होगा Vivo का यह नया मॉडल और क्या-क्या है इसमें खास.

Samsung Galaxy S25 Edge कल होगा लॉन्च, 200MP कैमरा, धांसू फीचर्स के साथ इतनी होगी कीमत

15 मई को होगा लॉन्च

चाइनीज टेक कंपनी Vivo का नया मॉडल Vivo V50 Elite Edition भारतीय मार्केट में 15 मई को लॉन्च होगा. फिलहाल इस नए मॉडल को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी शेर नहीं की गई है. लेकिन कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर वीडियो से यही पता चलता है कि V50 Elite Edition के बैक पैनल में कैमरा सर्कुलर डिजाइन में है. साथ ही कैमरा सेटअप Zeiss ब्रैंडिंग के साथ मिलेगा.

V50 Elite Edition के संभावित फीचर्स

डिस्प्ले: Vivo V50 Elite Edition में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.77inch की FULL HD+ Curved डिस्प्ले हो सकता है. वहीं, फोन के बैक पैनल पर 3D स्टारी नाइट स्काई डिजाइन है, जो भारत की पहली 3D-स्टार तकनीक है.

कैमरा: Vivo V50 Elite Edition के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP+50MP का कैमरा यूजर्स को मिलेगा. वहीं, सेल्फी के लिए भी यूजर्स को फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलेगा.

प्रोसेसर: बेहतरीन प्रोसेसर के लिए Vivo V50 Elite Edition में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है.

बैटरी: 90W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo V50 Elite Edition में  6000mAh की बैटरी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: स्लिम डिजाइन और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F56 5G, चेक करें फीचर्स और कीमत

यह भी पढ़ें: Google Pixel 8 पर मिल रहा है 19,000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, सस्ते दाम पर घर लाने का मौका

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro को टक्कर देने वाले 5 धाकड़ Android स्मार्टफोन, Samsung और Google के साथ ये भी हैं विकल्प

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version